Isha Jain   (©✍introwords)
582 Followers · 36 Following

read more
Joined 14 January 2018


read more
Joined 14 January 2018
22 SEP 2024 AT 21:11

वो जब उसकी छोटी सी काया पर हाथ रखा
तो ज़ोरों से धड़कता दिल महसूस हुआ
जिसकी रफ़्तार लगभग दोगुनी थी मेरी धड़कनों से
और इस स्पर्श से वो चौंक कर जागा नींद से
फिर नन्ही सी हथेली में जकड़ ली मेरी एक उँगली
मानो कह रहा हो कि में जानता हूँ तुम्हे और
स्पर्श को तुम्हारे , चेहरा नहीं समझता पर
जानता हूँ ख़ुशबू से तुम्हें, मैं आवाज़ सुनता हूँ
तुम्हारी और लगता है कि बातें करती हो
तुम ढेरों मुझसे रात दिन

वो एक पल में इतना सब कह गया
माँ होने का एहसास करा गया
कि अब ये रातें भी उसकी और नींद भी उसकी
अब मेरी हँसी भी उसकी और पहचान भी उसकी
दर्द मौत से बढ़कर हुआ था और सहना भी आसान न था
पर सह लिया सब और फिर एक साथ जन्म हुआ
हम दोनों का एक माँ और बच्चे के रूप में
और चूम लिया उसका माथा मैंने
एक मौन स्वीकृति के साथ

-


2 JUN 2023 AT 0:12

अक्सर …..
ख़ामोशियाँ अपने
अंदर हज़ारों चीख़ें
छुपा लेती हैं

-


27 APR 2023 AT 23:41

मेरे ही सवाल
मेरे ही जवाब
हर पन्ना जैसे
एक नयी किताब

-


15 APR 2023 AT 1:04

वो रात सुहानी कहता है
कुछ बात रूहानी कहता है
वो नज़रों से ही पढ़ कर मुझको
एक नई कहानी कहता है

-


4 FEB 2023 AT 0:08

कुछ अधूरे सपने हैं
कुछ अधूरे वादे हैं
कुछ तन्हा भी पूरे हैं
कुछ मिलके भी आधे हैं

-


1 FEB 2023 AT 23:37

Our FM after announcing the
new tax slabs in Budget

-


5 NOV 2022 AT 0:52

नज़रें शर्म से नहीं हया से वो झुकाती है
रसोई शौक से नहीं प्यार से वो महकाती है

सूरत भोली, मज़बूत कंधे और बातें करे ज़माने की
क़द छोटा, दिल बड़ा और हँस के सारे ग़म भुलाती है

और बाज़ार से ख़रीददारी वो सबकी करे
पर अपना वाला थैला अक्सर ख़ाली ले आती है

बात बात पर रोना नख़रे और ग़ुस्सा दिखाना
पर जब मुस्कुरा दे एक बार तो पूरा घर वो चहकती है

-


13 OCT 2022 AT 0:32

हमें लगा तुम बदले और
तुम्हें लगा हम बदल गये
असल में तब वक़्त बदला था
और अब रिश्ते बदल गये

-


2 OCT 2022 AT 0:32

आज दिल फिर बेचैन बहुत था
ख़ामोशी में भी शोर बहुत था
ढूँढने ख़ुद को ख़ुद के लिए
ख़ुद से मिलना था मुझे
ख़ुद में खोने के लिये

-


5 AUG 2022 AT 0:47


The painful lines
The tears behind

Rain pours the life
On greens to thrive

-


Fetching Isha Jain Quotes