मैं भटका हुआ मुसाफिर सा,
तूने मंजिल था मुझे दिखाया !!
इस कदर दिल के करीब आया तू,
कि होश न रहा मुझे खुद का !!
मैं पागल हुई तेरी आशिकी में,
तूने इस कदर मुझे दिवाना अपना किया !!-
Isha Bhagat
(Isha Bhagat)
267 Followers · 165 Following
Joined 4 March 2021
26 MAR 2023 AT 16:40
26 MAR 2023 AT 16:30
अगर मैंनें तुमसे बात किया है
तो ये बहुत बड़ी बात है,
क्योंकि मैं अकेला रहना ही पसंद करती हूँ
तुम ओरों से अलग लगे थे मुझे !!
-
23 FEB 2023 AT 13:35
कोई अपना था जो बहुत करीब था दिल के मेरे
बिछड़ गया जो मुझसे हमेशा हमेशा के लिए !!
-
1 JAN 2023 AT 7:36
बीते साल की हर एक बात याद रहेगी
खास कर याद रहेगा "दिसंबर"
एक एक कर साल का हर महीना गुजरा
आखिर गुजर गया पूरा साल..
और दिल मेरा बस एक नजर उसे देखने को,तरस गया पूरा साल !!-
9 DEC 2022 AT 20:01
hurt you like the whole world can't
Even a single person can
change your life like nobody can in the world-