Life में हो या Math में
एक्स(X) हमेशा दु:ख देता है-
सुन...
जो सिलसिला तूने नफ़रत का शुरू किया है न
गर मैं अपनी ज़िद पे आ जाऊं तो,
तेरा साया भी तुझसे नफ़रत करेगा,
पर मुझे उम्मीद तुझसे नहीं खुदा से है..।।-
_ पूरी दुनिया नफरतों की आग में जल रही है, हैरान हूं फिर भी ना जाने इतनी ठंड क्यों पड़ रही है _
-
Hey ! Bhagwan iss baar shardi ठंड or kohra kam hi dalna ...
Iss Baar bhi akela hi hun Razai me..😉😉😉-
तेरी चाह, के विछड़ने पर शुक्र अदा करूं
या मिल जाए तू, तो मैं सज्दा करूं-
जिसे रोजाना शुद्ध देसी खाद्य और ताज़ा पानी मिले,
वो तेज़ी से बढ़ता ही है...
जैसे... हमारे बाएं हाथ के नाखून😅😅😅-
ऐसा करो मुझे मार दो या खुद मर जाओ
लोग मुझे अब हर चीज की ताकत दिखाते हैं
ये तन्हाई डसती है दिन में मुझे और
रात को ये मच्छर अपनी बेवफ़ाई सुनाते हैं-
Thanks dear SBI....!!!
यार कुछ पैसे भी जमा करा देते मेरे Account में,,
🎂 Cake खरीदने के लिए...😜😜😜-