शरद की रातें
शरद की रातें
इतनी हल्की और खुली
जैसे पूरी की पूरी शामें हों सुबह तक
जैसे इन शामों की रातें होंगी
किसी और मौसम में।-
.
.
In The search of Life
.
.
राम की नगरी-अयोध्या (आओ कभी फुर... read more
आधा रास्ता
दूर कहीं पहाड़ों पर
सकरा सा रास्ता कटता था
भोले भाले भूले भटकों
की राह वो तकता था
मुसाफिर अक्सर रुककर वहाँ
दो पल सांस चैन की लेते थे
वो देख के उनको हंसता था
वो रस्ता कभी न थकता था
वो जाने वाले जाते जाते
कदम जो उसपे रखते थे
वो आगे आगे खिसक के थोडा
कदमों की इज्जत रखता था
वो रस्ता कभी न थकता था
-
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस
साबित करने में वक्त लगता है !!-
दिये की रोशनी में,
पढ़ाई करने वाले बच्चे
दो-चार थपेडे तो
असफलताओं को यूँ ही लगा देते हैं!!-
माफी मांगने वाले
हमेशा गलत नही होते,
कुछ लोग झुक जाते हैं,
रिश्ते बचाने के लिए!!-
यूँ असर डाला है मतलबी लोगों ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो
लोग समझते हैं कि कोई काम होगा!!
-
बस का इंतजार करते हुए,
मेट्रो में खड़े खड़े,
रिक्शा में बैठे हुए,
गहरे झुंड मे क्या देखते रहते हो?
गुम सा चेहरा लिए क्या सोचते रहते हो?
क्या खोया? क्या पाया?
का हिसाब नही लगा पाए इस बार भी,
घर नही जा पाए न इस बार भी !!
-जाकिर खान
Dedicated to- पापा
-
Happy Teacher's Day
The magical power of encouragement
And positive light can only provided by A Teacher who can turn spoiled person into a Successful person,sometimes he/ she may be strict but that is also part of
his faithfulness towards us.-
Hard work🏃♂️ ,
Willpower 🧘♂️,
&Dedication🕴,
For a person
With these qualities,
The Sky is limit.
-Milkha Singh-