मेरी यारी के काबिल कोई यार नहीं ,
खुद को खोना मुझे इकरार नहीं ,
मेरी हिफाज़त मुझसे ज्यादा कर सके,
किसी की ऐसी तलवार नहीं ।-
Mai nahi hoo nagma -e- jaan faza ,
Mujhe aap sun k krenge kya ?
-muztar
जिंदगी... read more
Don't remove your earphones when you are working and someone wants to talk to you , just lower the volume of music .
-
जब इश्क की शायरियाँ पढ़ती हूं तो लोगो को मेरी आँखो में तुम नज़र आते हो ,
और तुम कहते हो तुम मेरे लिए मायने ही नहीं रखते ।
-azad-
Once someone said
"Koi kre fir mehnt fir se dil lgane ki ,
Fir se dil tudwane ki "-
जिस्त के गमों का भी खत्म होने का एक वक्त होना चाहिए ,
फलक तक तो महबूब की यादें भी नहीं सताती।
-azad-
न सुखों का नशा चढ़े,
न दुखों का गम रखते है,
भोले की नगरी काशी से हैं
हम खुद में सिर्फ अल्हड़पन रखते हैं।
-azad-
सबने पूछा कैसी हूँ मैं,
खैर..किसने जाना हाल हमारा ?
सबने बोला अब मैं बात नही करती,
खैर..किसको आया ख्याल हमारा ?
अपनो की इस दुनिया में,
थोड़े अकेले रह गए हम,
खैर छोड़ो ये तो मेरी बातें हैं,
और बताओ,
क्या हाल तुम्हारा ?
~कृति
-
घर जाने के बहाने जिनके पास हों,
सफर में फिर, वो ठिकाने नहीं ढूंढते ।
~कृति-