Aakhri Mulakat Ke Lamhe Kaid Kar Ke Baitha Hu,
Tadap Tadap Ke Talap Badhaye Baitha Hu,
Bas Kehdo Ke Kab Miloge Agli Baar,
Tumari Yaado Me Raat-Din Ek Kar Baitha Hu.-
उसने कहा मेने कुछ पढ़ा तो तुम्हारी याद आई,
उसने कहा मेने कुछ देखा तो तुम्हारी याद आई,
उसने कहा मेने कुछ सुना तो तुम्हारी याद आई,
मेने कहा वजह थी तो तुम्हे मेरी याद आई,
जब बेवजह मेरी याद आए तो बताना।-
जानते हैं आपके हर जज़्बातों को,
फिर कैसे भुल सकते है आपकी बातों को,
विश्वास रखिए हमारी वफाओं पे,
आज भी उतनी ही सिद्दत से चाहते है आपको।-
सुकून सा मिलता है उनको ताक के,
डरता हुं कहीं नजरे ना मिल जाए फिरसे।-
आप कितने भी चहरे देख ले।
आंखें कुछ बिछड़े चहरे हमेशा ढूँढती रहती हैं।
-
अक्सर लोग ये ठान लेते हैं,
में ऐसा ही हूं ये मान लेते हैं।
हठ और नज़रिया बदल दे तो,
ये अपनी पहचान बना लेते हैं।
Know Yourself to make Yourself better.
Change your perception to change your life.-
रिश्ते की बुनियाद उसने और मेने रखी थी,
बस तोड़ने के लिए उसने सहारा किसी और का ले लिया।
-
उनका साथ सफर बनकर रह गया,
हमसफर मेरा पता नहीं कहां खो गया?
हिस्सा था में उनके हर एक सांस का,
अब किस्सा हूँ उनकी गलतियों के एहसास का।
-