@insoul_voice  
8 Followers · 6 Following

Joined 14 September 2019


Joined 14 September 2019
24 FEB 2021 AT 21:14

तुम्हारी बातों में वो पहले सी बातें नहीं है
और तुम कहते हो, पहले सी वो रातें नहीं हैं...

-


1 JAN 2021 AT 18:44

सुनो ! टूट जाओ तो खुद को समेट लेना,
क्योंकि टूटी हुई चीज़ों को लोग
अक्सर फेंक दिया करते हैं ।

-


29 NOV 2020 AT 22:47

चीखती रही रात भर,
तरस गई हाल-ए-दिल सुनाने को,
पर कोई आया ही नहीं हमदर्द बन,
हाल-ए-रूह मेरी जानने को !

-


11 SEP 2020 AT 21:27

तेरी यादों को मुट्ठी में कैद कर,
आसमान में छोड़ दिया..
तुझे जाना है तो जा, आना है तो आ..
ये फैसला भी तुझ पर छोड़ दिया..

-


10 SEP 2020 AT 20:14

जिंदगी का फलसफा बस इतना है...
जो तेरे दर्द को समझे, बस वही अपना है ।

-


9 SEP 2020 AT 22:11

कोई याद करे और हिचकी आए...
ये जरूरी तो नहीं,
बादल गरजे और बारिश आए..
ये जरूरी तो नहीं,
मैं तुझसे मोहब्बत करता था...और करता हूं..
तु भी करे..ये जरूरी तो नहीं.. ।

-


8 SEP 2020 AT 21:11

जिंदगी सबक पर सबक सिखाए जा रही है,
और महंगाई सड़क पर लाए जा रही है ।

-


7 SEP 2020 AT 19:47

जिंदगी की उलझन में कुछ इस तरह खो गए हैं,
कुछ गलत फैसलों से कुछ अपनों से फासले हो गए हैं।

-


6 SEP 2020 AT 21:48

बीच समंदर में छोड़ने वाले याद रखना,
ख़ुदा तेरी कश्ती को भी कोई साहिल न देगा ।

-


5 SEP 2020 AT 21:54

ढूंढा जिसे खूब वो मुझे मिला नहीं,
मुट्ठी में था जो कैद वो मुझे दिखा नहीं ।

-


Fetching @insoul_voice Quotes