गिरवी रख दिए अब मैंने वो आंसू भी
जिनको देख हर रोज़ कोई भी सवाल कर लेता था-
Follow me on Instagram account.
👇👇👇👇👇👇👇
गिरवी रख दिए अब मैंने वो आंसू भी
जिनको देख हर रोज़ कोई भी सवाल कर लेता था-
एक पल को तुमसे दूर जाने की क्या ठानी
धड़कनों ने इस पर भी ऐतराज़ जता दिया-
शिकायत इस बात की है कि वक़्त ठहरा था
गर तुम भी ठहरे होते तो तुम्हें भी इश्क़ मुझसे ही होता-
Ek nadi ke do kinaron jaisa ishq hai Mera
Tum kareeb bhi ho mere aur dur bhi-
तुम क्या मेरी ख्वाहिशें पूरी करोगे
आख़िर दोगे तो मुझे तन्हाइयां ही
-
किरदार तो बड़ा अच्छा निभाया था तुमने भी
पर जिंदगी के किरदार ने ठग लिया तुमको
-
दिल में दर्द सा रहने लगा है आजकल
मेरी धड़कनों से रिहाई ले रहे हो क्या-
कुछ इस तरह से टूटकर चाहा है उनको
की अब टूटना ही क़िस्मत बन गई हमारी-
तेरे होंठो पर लिख दू दास्तां ए इश्क़ मेरी
फ़िर ना कहना इश्क़ अधूरा है-