Innocent Lucky   (चंद अल्फ़ाज)
426 Followers · 97 Following

शीशा हूँ....टूट भी गया तो खनक छोड़ जाऊंगा !!
Joined 21 July 2018


शीशा हूँ....टूट भी गया तो खनक छोड़ जाऊंगा !!
Joined 21 July 2018
27 OCT 2024 AT 20:54

उजड़ गए वो बाग जिनके लाखों माली थे ,
गया जब सिकन्दर दुनियाँ से तो उसके दोनों हाथ खाली थे ।।

-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


13 OCT 2024 AT 23:54

महकता रहेगा मेरा प्रेम सदैव तुम्हारे मन के भीतर ,
तुम्हारे ना चाहने पर भी हम तुम्हे याद आया करेंगे ।।

-चन्द अल्फ़ाज.....🕊️

-


5 SEP 2024 AT 9:47

Teachers
हमारी जिंदगी की पहली गुरु "माँ" होती है ,
और दूसरे स्थान पर हमारी पाठशाला के "गुरु" आते हैं ।।


-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


4 SEP 2024 AT 19:00

मेरा हर पल हंसते रहना बस इस जग का झमेला है ,जग को रोशन करने वाला चाँद भी इन तारों में अकेला है ।
तुम जो चाँद-चाँद कहकर मुझे हंसाते हो ,कभी मेरे रूठ जाने पर भला क्यों नहीं मनाते हो ।


-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


30 AUG 2024 AT 21:56

एक रोटी भी खाने में तभी अच्छी लगती है ,
जब उसे दोनों तरफ से अच्छे से सेका जाये ।
उसी तरह से एक रिश्ता भी तभी अच्छा लगता है ,
जब दोनों तरफ से उसे अच्छे से निभाया जाये !!

-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


27 AUG 2024 AT 22:02

अगर मेरा वक़्त बिगड़ जायेगा तो कोई है....
जो मेरे लिए भगवान से भी लड़ जायेगा ।
जब तक....वो झुर्रियों भरे हाथ मेरे सर पर है ,
मेरी शान जिंदा है ,  रुआब जिंदा है ।
कयामत भी आ जाए तो मेरा क्या बिगाड़ेगी
अभी मेरा बाप जिंदा है...!!

-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


15 AUG 2024 AT 7:33

स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ,
माँ भारती के वीर सपूतों को नमन...जिन्होंने इस देश की माटी खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ।
हमारा देश निरंतर प्रगतिशील बने इसके लिए हम सब का योगदान बना रहे ।।
जय भारत , वन्दे मातरम ।।

-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


13 AUG 2024 AT 23:23

किस से पूछूं हाल तेरा.....
तेरी तरफ का तो मेरा कोई दोस्त भी नहीं है !

-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


10 AUG 2024 AT 23:32

कैसा हो गया हूँ आज कल मुझे खुद ही नहीं पता....
अब दिल ही नहीं लगता कहीं ,
जैसे सारी उम्मीदें टूट सी गई हो...।।

-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


9 AUG 2024 AT 19:09

जिंदगी बहुत छोटी है....
इसे ऐसे लोगों के साथ बिताएं ,
जो आपको हंसाए और महसूस कराए
कि आप उनके लिए जरूरी है ।।

-चन्द अल्फ़ाज....✍️

-


Fetching Innocent Lucky Quotes