उजड़ गए वो बाग जिनके लाखों माली थे ,
गया जब सिकन्दर दुनियाँ से तो उसके दोनों हाथ खाली थे ।।
-चन्द अल्फ़ाज....✍️-
महकता रहेगा मेरा प्रेम सदैव तुम्हारे मन के भीतर ,
तुम्हारे ना चाहने पर भी हम तुम्हे याद आया करेंगे ।।
-चन्द अल्फ़ाज.....🕊️-
Teachers
हमारी जिंदगी की पहली गुरु "माँ" होती है ,
और दूसरे स्थान पर हमारी पाठशाला के "गुरु" आते हैं ।।
-चन्द अल्फ़ाज....✍️-
मेरा हर पल हंसते रहना बस इस जग का झमेला है ,जग को रोशन करने वाला चाँद भी इन तारों में अकेला है ।
तुम जो चाँद-चाँद कहकर मुझे हंसाते हो ,कभी मेरे रूठ जाने पर भला क्यों नहीं मनाते हो ।
-चन्द अल्फ़ाज....✍️
-
एक रोटी भी खाने में तभी अच्छी लगती है ,
जब उसे दोनों तरफ से अच्छे से सेका जाये ।
उसी तरह से एक रिश्ता भी तभी अच्छा लगता है ,
जब दोनों तरफ से उसे अच्छे से निभाया जाये !!
-चन्द अल्फ़ाज....✍️-
अगर मेरा वक़्त बिगड़ जायेगा तो कोई है....
जो मेरे लिए भगवान से भी लड़ जायेगा ।
जब तक....वो झुर्रियों भरे हाथ मेरे सर पर है ,
मेरी शान जिंदा है , रुआब जिंदा है ।
कयामत भी आ जाए तो मेरा क्या बिगाड़ेगी
अभी मेरा बाप जिंदा है...!!
-चन्द अल्फ़ाज....✍️
-
स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ,
माँ भारती के वीर सपूतों को नमन...जिन्होंने इस देश की माटी खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ।
हमारा देश निरंतर प्रगतिशील बने इसके लिए हम सब का योगदान बना रहे ।।
जय भारत , वन्दे मातरम ।।
-चन्द अल्फ़ाज....✍️-
किस से पूछूं हाल तेरा.....
तेरी तरफ का तो मेरा कोई दोस्त भी नहीं है !
-चन्द अल्फ़ाज....✍️-
कैसा हो गया हूँ आज कल मुझे खुद ही नहीं पता....
अब दिल ही नहीं लगता कहीं ,
जैसे सारी उम्मीदें टूट सी गई हो...।।
-चन्द अल्फ़ाज....✍️-
जिंदगी बहुत छोटी है....
इसे ऐसे लोगों के साथ बिताएं ,
जो आपको हंसाए और महसूस कराए
कि आप उनके लिए जरूरी है ।।
-चन्द अल्फ़ाज....✍️-