innocent boy   (✍🏼 AjNabi LeKhak)
37 Followers · 62 Following

Joined 24 March 2019


Joined 24 March 2019
28 AUG 2021 AT 19:39

हैरानी इस बात में नही कि पहन कर "मुखौठा" हर कोई बैठा था उस महफ़िल में,,,,

ताज्जुब इस बात का है कि "शरीक" वो भी थे जो "वाकिफ़" थे उनकी हक़ीक़त से..।



-


21 APR 2020 AT 0:08

Har kahani ke 3 pehlu hote hai...

Ek tumhara..
Ek unkaa..!
....or ek sach.👍


-


11 APR 2020 AT 2:08

ये जो "बड़ी बड़ी" बातें करते है ना,,,,

,,,,,अक्सर इन्हें "छोटी " बातें बहुत परेशान करती हैं।


-


10 APR 2020 AT 2:27

घमंड की आंखे खुली तो,
तो आंखों में आंसू थे

गुजरा वक़्त न खरीद पाने की बेबसी के,,,!


-


5 APR 2020 AT 22:46

जहा तलाश थी हर हिंदुस्तानी को ,
एक उम्मीद की किरण की,
एक विश्वास के ज्योति की,
एक धैर्य की ज्वाला की,
पर कमाल है,

तुमने तो पूरा हिंदुस्तान ही रोशन कर दिया



#Modi

-


1 APR 2020 AT 2:53

एक अरसे से जिनको संभाल कर रखा था,

एक अरसा बीत गया उनकी कोई ख़बर नही है।

-


1 MAR 2020 AT 11:49

सैनिकों की शहादत का कुछ कर्ज उनपर भी था,

इस मिट्टी में विलीन उस सैनिक के खून पर हक़ उनका भी था,,,

वो काफिर तोड़ गए अमर जवान की उस प्रतिमा को,,

इन गद्दारो के लिए दुश्मन की गोली खाने का गम उस सैनिक को भी था....

-


5 FEB 2020 AT 0:36

रिश्ते में एक दूसरे से नाराज़गी जम कर रखो,

पर इतनी गुंजाइश रहे कि अगर फिर कभी वापस बात हो
.....तो शर्मिन्दगी न हो ।

-


28 JAN 2020 AT 12:29

हैरान करता है मुझे,,

यू उम्र का गुजरना ,
यू वक़्त का बे लगाम दौड़ना ,
यू लोगो का बदलना,
यू जज्बातों का पिघलना,

यू कदम कदम पर समझौते करना,
यू ख्वाहिशों का दम घुटना,
यू बेवजह इंतजार करना,
यू किस्मत का खफ़ा रहना,


हैरान करता है मुझे..!!








-


14 JAN 2020 AT 14:23

वो सोच कर बैठा था उसका ये घाव ला इलाज़ है ,

वक़्त ने मरहम बन उसको हैरान कर दिया ।

-


Fetching innocent boy Quotes