हैरानी इस बात में नही कि पहन कर "मुखौठा" हर कोई बैठा था उस महफ़िल में,,,,
ताज्जुब इस बात का है कि "शरीक" वो भी थे जो "वाकिफ़" थे उनकी हक़ीक़त से..।
-
Har kahani ke 3 pehlu hote hai...
Ek tumhara..
Ek unkaa..!
....or ek sach.👍
-
ये जो "बड़ी बड़ी" बातें करते है ना,,,,
,,,,,अक्सर इन्हें "छोटी " बातें बहुत परेशान करती हैं।
-
घमंड की आंखे खुली तो,
तो आंखों में आंसू थे
गुजरा वक़्त न खरीद पाने की बेबसी के,,,!
-
जहा तलाश थी हर हिंदुस्तानी को ,
एक उम्मीद की किरण की,
एक विश्वास के ज्योति की,
एक धैर्य की ज्वाला की,
पर कमाल है,
तुमने तो पूरा हिंदुस्तान ही रोशन कर दिया
#Modi
-
एक अरसे से जिनको संभाल कर रखा था,
एक अरसा बीत गया उनकी कोई ख़बर नही है।
-
सैनिकों की शहादत का कुछ कर्ज उनपर भी था,
इस मिट्टी में विलीन उस सैनिक के खून पर हक़ उनका भी था,,,
वो काफिर तोड़ गए अमर जवान की उस प्रतिमा को,,
इन गद्दारो के लिए दुश्मन की गोली खाने का गम उस सैनिक को भी था....
-
रिश्ते में एक दूसरे से नाराज़गी जम कर रखो,
पर इतनी गुंजाइश रहे कि अगर फिर कभी वापस बात हो
.....तो शर्मिन्दगी न हो ।
-
हैरान करता है मुझे,,
यू उम्र का गुजरना ,
यू वक़्त का बे लगाम दौड़ना ,
यू लोगो का बदलना,
यू जज्बातों का पिघलना,
यू कदम कदम पर समझौते करना,
यू ख्वाहिशों का दम घुटना,
यू बेवजह इंतजार करना,
यू किस्मत का खफ़ा रहना,
हैरान करता है मुझे..!!
-
वो सोच कर बैठा था उसका ये घाव ला इलाज़ है ,
वक़्त ने मरहम बन उसको हैरान कर दिया ।
-