She has magic in her eyes
Even the stars are envied of her charm
she is my darling and rare soul
i always bloom in her arms-
खुला आसमान हूँ मैं और तुम चाँद हो उसका
मिलना हो ना हो बस दीदार हो जाए
आख़िर कब तक दिखे इस ख़ुदगर्ज दुनिया को
चलो ना बाद्लों में कही खो जाए ।-
कभी लाल ,कभी पीली ,कभी काली में देखना है
सुनो ना अगली बार तुम्हें मुस्कुराते हुए साड़ी में देखना है ।-
ये बताने की बात नहीं पर बताने दोगी क्या
इश्क़ बेपनाह है तुमसे जताने दोगी क्या ?
तुम नदी ,तुम तितली ,तुम पहाड़ ,तुम आसमान हो मेरा
इक छोटी सी डिबिया में सिंदूर रखा है लगाने दोगी क्या?-
जब जब मैं उसकी ख़ूबसूरती निहारता हूँ
तब तब आँखें कहती हैं थोड़ा और ..थोड़ा और …-
बड़े क़ातिलाना होते है शायरी शब्द उनके
मैं हर रोज़ उन पे मर जाती हूँ ।-
अंधेरी रातें,उदास तारें और आसमाँ
मुस्कुराता चाँद बस नई सुबह की आस में ….
-
If it is not making you better,simpler
prettier and closer to your real being ,whatever
it may be but it’s not love .-
भीगा मौसम ,लचकते पेड़ ,धीमी बारिश
और बारिश की हर एक बूँद में तुम्हारा एहसास ।-
तुम से कोई अनबन नहीं है
बस अब वो मन नहीं है
ख़ुद को सुलझा रहा हूँ आजकल
तुम से कोई उलझन नहीं है ।-