Inked   (Inked)
108 Followers · 17 Following

read more
Joined 24 December 2017


read more
Joined 24 December 2017
14 JAN 2022 AT 1:24

At night
when you broke down into tiny little pieces
and there's Noone to hold ur pieces together
you just lie down in emptiness
pulling yourself together for a new day
that has an old ending
all empty...

-


20 MAR 2021 AT 22:56

बस इतनी सी है ज़िंदगानी
थोड़ा सा बादल
थोड़ा सा पानी
और...
हमारी कहानी...

-


2 SEP 2020 AT 0:22

ख़ामोशी को समझ लो तो बेहतर है
कि अब गुफ़्तगू करने को ज़ी नही चाहता

-


23 AUG 2020 AT 23:51

जिस दिन पहुँचेगा हाल-ए-दिल तुझ तक
अश्क़ ना बहाए तुमने मेरे लिए तो कहना

-


16 AUG 2020 AT 13:02

सभी टूटे हुए है किसी ना किसी हद तक
जोड़ने का हुनर रखते हो तो बात करें?

-


14 AUG 2020 AT 7:04

रोज़ मर मर के क्यूँ जीते हैं
एक ही बार में मर क्यूँ नहीं जाते

-


18 JUL 2020 AT 23:08

ना जाने तुम में क्या ऐसा था
अब कोई भी मिल जाए उसमें बस तुम्हारी तलाश होती है
फिर वो तलाश कभी पूरी नहीं होती

-


18 JUL 2020 AT 22:45

सोच समझ कर आना इस बार
इस बार आए तो जाने की इजाज़त ना मिलेगी

-


13 JUL 2020 AT 0:00

सुनो..
ग़लत थे तुम तो ग़लत ही सही
पर गलती की माफ़ी भी होती है
वो भी माँग लेते
साथ बिताए सारे लम्हे इस क़दर झूठे ना साबित होते

-


12 JUL 2020 AT 23:09

तू जो था
तो सब कुछ तो था मेरे पास
तू जो गया
तो सब ख़त्म सा लगता है
तेरे बिना जीना
अब भी नामुमकिन सा ही लगता है
तेरे बिना ख़ुश होना भी ना सीख पायी
तुझ बिन सब कुछ होते हुए भी सब ख़ाली सा लगता है
यू तो कोई चाहत नहीं है मुझे अब तुझे पाने की
पर तेरे बिना जीना अब ग़ुस्ताखी सा लगता है

-


Fetching Inked Quotes