Experience is the best teacher of our life:')
-
Isn't it scary,
Seeing time flying so soon
It was like new year yesterday,
And boom today is 13th Jan.-
इंसान ना बदला करो,
बदल तुम जाते हो,
जरूरत अनुसार,
और वह टूट बिखर जाता है,
फिर उसको देगा साथ उसके जरूरत के समय पे?-
मैने यह जरूर सीख लिए की,
चाहे तुम्हारे साथ रहे या ना रहे,
तुम्हे अगा बढ़ते जाना चाहिए,
क्यूं समय किसी के लिए नहीं रुकता।-
"याद"
हमारी पहेली मुलाकात आज भी याद है मुझे,
हमारी पहेली लड़ाई,
हमारी पहेली बार प्यार का ज़िक्र करना,
हम दोनों का हात पकड़ के,
रात में रास्तों पे चलके प्यार भरी बातें करना,
तेरी एक मुस्कुराहट से मेरा दिन बन जाना,
तुमसे बातें करते वक़्त समय का पता ना चलना,
में कुछ कहे बैगर तुम्हारा सब समझ जाना,
सब याद है मुझे,
तुम जहां भी हों अभी,
बस याद रखना,
हम तुमसे अब भी उतना प्यार करते है।-
अब बस यही तमन्ना है की,
प्यार हो तोह *राधाकृष्ण* जैसी हो,
वरना हो ही नहीं।-
सर पे जब भोले का हाथ है,
तोह डर किस बात से है।
बम भोले। जय महा शिव रात्रि ♥️।-
ऐसा वक़्त भी आजता हैं जीवन में,
जब हम इतने टूट जाते है कि,
हम चुप रेहेकर भी अंदर से,
बहत जोर्स छिक रहे होते है,
पर सुनाई किसीको नहीं देता है।-