मन्नतें, ख्वाहिशें पूरी हो या न हो- दर नही बदला जाता है
-
"जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशें जमाने की"
-
आप अपने बीते हुए कल को नहीं बदल सकते; लेकिन आप अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं-
शायद इसीलिए कवि गिरधर जी ने कहा है:-
"बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुसुधि लेइ"-
❤️ "उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा हो, लेकिन वह वास्तव में बड़ा वही है; जिसके दिल में सबके लिए प्रेम सम्मान और स्नेह की भावना हो" ❤️
-
बुरे दिनों/ मुश्किल दिनों/ संघर्ष के दिनों का एक फायदा है जनाब, हर रिश्ते की परख हो जाती है
-
❤️कुछ पास आएंगे और कुछ दूर जाएंगे, बहुत कम ही लोग होंगे जो निस्वार्थ संबंध निभाएंगे❤️
-
राजनीति में हिस्सा ना लेने का सबसे बड़ा दंड यह है कि अयोग्य व्यक्ति आप पर शासन करने लगता है।
-
"मुझे हर किसी के सामने खुद को अच्छा साबित करने का शौक नहीं है, मैं उनके लिए अनमोल हूं जो मुझे समझते हैं"
-
यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज़्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।
-