4 AUG 2017 AT 17:39

किस-किस का बहिष्कार या तिरस्कार करेंगे। झींगुरों की बढ़ोत्तरी की गति को रोका नहीं जा सकता। झींगुर मुक्त घर में भी कुछ समय बाद एक आध झींगुर नज़र आ ही जाता है। दिन के उजाले में शांत रहने वाले झींगुर दूसरों की रातें ख़राब करते हैं। झींगुरों का अस्तित्व है तो कुछ भी नहीं फिर भी ये घरों में संक्रमण फैला देते हैं। समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल (पीड़क नियन्त्रण) करवाना अति आवश्यक है ।

# अभिधा ही लिखती हूँ,अभिधा ही पढ़ें ☺

-