अचानक मिले थे हम तुम
सावन की बरसात में
ऊंचा था देवी का मंदिर
बैठे हम तुम साथ में
लज्जा का श्रृंगार घना था
सरल सादगी सा व्यवहार था
लफ्ज़ो में बयां ना कर पाए
पहली मुलाक़ात में शुमार था
तुम्हारी सादगी ने मोह लिया
मुझे क्षण भर में
एक विद्युत तरंग जगी
मेरे अंतरंग में
- ललित
-
💎Publisher 💎
Founder :📚indradhanush publication📚
Author : क... read more
तेरी मायूसी को
खुद मेँ समेटने आया हूँ
तेरी क्षुब्ध पड़ी
रूह को रंगने आया हूँ
तू विश्वास की डगर पर
थाम ले मेरे हाथ
मैं तुझे दुर्गम को पार
करवाने आया हूँ-
तेरे बाद भी तेरा अहसास मेरे साथ रहेगा,जो गुजारा हैँ वक्त तेरी शाख सी बाहों मेँ
लम्हा दर लम्हा धड़कनो मेँ आबाद रहेगा,उधेड़ना कभी रूह की परतें तेरा ही नाम रहेगा
-
दबी सी सांसे मेरी
अदबी सी मेँ सांवली
उस होनहार के लिए
हुयी थीं मैं बावली
सादगी सा स्वभाव
खटकता हैँ अभाव
तू आयेगा कब तलक
तड़प रही मनभावनी
-
ज्वार भाटा सी आती हो
तुम मेरे अंतरंग में
विद्युत उत्पन्न कर देती हो
तुम मेरे तन मन में
तेरे होंठ मालाबार तट से हैँ
जो पहली बारिश कराते हैँ
आबनूस सी खिल जाती तुम
फिर सदाबहार वन में
सृसर्प सा रेंगने लगता हूँ मैं
तब तेरे पश्चिमी दल दल में-
तुम्हारे होंठ मालाबार तट से हैँ
जो पहली बारिश यही कराते हैँ
रेशमी केश टकराकर लब्बो से
फिर सदाबहार नग्मे सुनाते हैँ-
बेशकीमती दिल की तस्करी करने वाली
हमारे दायरे ने तुझे सजा देने से रोका था
गुजार दिए किमती लम्हें तेरे इंतजार मेँ
मगर आज समझा मोहब्बत नहीं धोखा था
-
गर इनायत हो खुदा की मेरे ए दोस्त
तो महोब्बत रुहानियत भी हुआ करती है
-
कान्हा की अनुराग कृपा का विस्तार हो जाये
काश किसी शायर को हमसे प्यार हो जीये-