हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
Hamein Na Mohabbat Mili Na Pyar Mila,
Humko Jo Bhi Mila Bewafa Yaar Mila,
Apni To Ban Gayi Tamasha Zindagi,
Har Koyi Maksad Ka Talabgaar Mila.-
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
Tera Khayal Dil Se Mitaya Nahi Abhi,
BeWafa Maine Tujhko Bhulaya Nahi Abhi.-
ये सुबह जितनी खूबसूरत है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो;
जितनी भी खुशियाँ;
आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल में हों ।
शुभ प्रभात !
आपका दिन शुभ हो ।-
किसकी तरवार पर सर रखूं ये बता दो हमे ......
इश्क करना खता है तो सजा दो हमे.....
ऐ मोहब्बत के इतिहास लिखने वालो .....
मै अगर हर पल गलत हूं तो मिटा दो हमे........-
मैं थक गया हूं दूसरों को समझाते समझाते अब नासमझ होना है .....
मैं थक गया हूं खुद को सही साबित करते-करते अब गलत होना है......
मैं थक गया हूं रिश्तो को संभालते संभालते अब सब कुछ छोड़ देना है .........
मैं थक गया हूं दूसरों को खास बनाते बनाते अब खुद को खास बनाना है......
मैं थक गया हूं दूसरों की परवाह करते-करते अब बेपरवाह होना है ......
मैं थक गया हूं दूसरों को खोने के डर से अब बेखौफ होना है.........
मैं थक गया हूं रोते रोते अब हंसना है......
मैं थक गया हूं उनको याद करते-करते अब खुद को याद करना है......-