बातें जितनी कम होती हैं
आंखें उतनी नम होती हैं
यादों को इतना मत कोसो
यादें तो पावन होती हैं
दुख की घड़ी कहाँ रुकती है
बाद अमावस कम होती है
आँखें उसकी जब भी देखो
सावन का प्रीतम होती हैं
भरी धूप में उसकी जुल्फें
प्रेमी का निधिवन होती हैं
~इंद्रजीत-
मंजिल तक
पहुँचने वालों पर
चमकाई जायेंगी फ्... read more
करते हैं कामना
हजारों लोग
आत्मा की शांति के लिए
चले जाने के बाद
परंतु जीवित रहते
कोई नही करता
आत्म शांति की प्रार्थना
क्या जीवित रहते व्यत्ति की आत्मा को शांति की जरूरत नहीं है ?-
"I have to go," you said, your voice a fragile thread pulling tight around my chest. I searched your eyes for a hint of hesitation, a spark of regret, but found only a quiet resignation. You had made up your mind, and no amount of pleading or promises could tether you to this place any longer.
-
She left him !
When he had nothing to offer
She left him !
When she was unsure about his love
She left him !
He was not sure if he will keep continue
to love or will break down
She left him !
Some thoughts are cruel one , when they came
She left him !
Fuel of love was there but the cost of love increases with inflation
She life him !
She left him ! As he had nothing to offer !!-
हमें जीवित रहते हुए व्यक्तियों की भी
आत्मा की शांति
की कामना की जानी चाहिए।
आखिर जीवित व्यक्ति की आत्मा को भी शांति की जरूरत होती है
~इंद्रजीत-
जीवन में समय के साथ या तो दुख खतम हो जाता है
या फिर
दुख सहते सहते हम भूल जाते हैं की ये दुख है
-इंद्रजीत-