Indrajeet Kumar Rai  
10 Followers · 3 Following

Joined 24 January 2017


Joined 24 January 2017
30 JUN 2020 AT 11:51

Shakespear said you love me or hate me both are in my favour if you love me I will always be in your heart and if you hate me I will always in your mind

-


19 FEB 2020 AT 20:13

तुमने छिप कर मारा इसलिए छिप कर जश्न मना रहे हो।

हम खुलकर मारेंगे और खुल कर जश्न मनाएंगे...

-


12 SEP 2019 AT 13:47

कौन हूँ मैं.... ऐ जिंदगी तू ही बता,
थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते।

-


8 SEP 2019 AT 0:24

फासले हो चुके है बहुत अब तेरे मेरे दरमियां...!
पर फासलों से तेरे इश्क़ की शिद्दत कम नहीं होगी

-


2 SEP 2019 AT 10:35

मैं हर रोज गमों के दलदल में धंस ता रहता हूं
मैं हर रोज गमों के दलदल में धंस ता रहता हूं

तुम्हारा नाम ना आए इसलिए हंसता रहता हूं

-


2 SEP 2019 AT 10:31

मैं हर रोज गमों के दलदल में दास्तां रहता हूं तुम्हारा नाम ना आए इसलिए हंसता रहता हूं

-


27 AUG 2019 AT 7:54

रख हौसला, वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल के, समंदर भी आयेंगा

थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा............ # #

-


15 DEC 2018 AT 23:10

बहुत याद आती हो लाउट आओ तुम बिन मैं भी अधूरा हूं और मेरे शब्द भी...

-


15 DEC 2018 AT 22:11

क्यों ज़िन्दगी की राह में मजबूर हो गए इतने हुए करीब कि हम दूर हो गए ......

-


29 AUG 2018 AT 23:10

इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं।💞

-


Fetching Indrajeet Kumar Rai Quotes