मैं जब भी खो जाता हूं
तुम मुझसे मिलने आती हो।
और जो मिलने मैं आऊं
फिर से मैं गुम हो जाता हूं।-
Indrajeet Asati
(Añdrio)
757 Followers · 53 Following
Upcoming doc..
Nomad in formals
stay tuned🎬
Nomad in formals
stay tuned🎬
Joined 14 April 2017
28 DEC 2020 AT 15:44
3 JAN 2020 AT 23:24
कोनों से निकला, तुम तक आ पहुँचा
देखा तुम्हें और बस, देखता रह गया।
-
3 JAN 2020 AT 20:59
इश्क़ है साहब, न जाने किसकी गलती है
चिंगारी कहीं लगे, आग दोतरफ़ा जलती है।
-
10 SEP 2019 AT 12:55
I know you're
Making a new start
With a stranger's heart
But kiss my soul,
And taste my thoughts.-
26 AUG 2019 AT 1:35
I am still a child, learning how to speak,
With a smile on my face and kisses on the cheeks..-
24 AUG 2019 AT 18:13
किसी को उम्र के तराजू में तोलते नहीं,
सूरज ढलते हुए भी नज़ारे बदल देता है।
-
20 MAR 2019 AT 12:36
मुझे दूरियाँ रास्तों से नापना अच्छा नहीं लगता
एक पल की खामोशी भी कोसों दूर ले जाती है।-
16 MAR 2019 AT 12:27
क्यों पलकें मीचने पर मजबूर करता है ऐ खुदा,
यहाँ अँधेरा महसूस करने आँखें बंद नहीं करनी पड़ती।-
10 MAR 2019 AT 18:53
समझता हूँ तेरे दिल को ऐ मीठू
बिन बताए मुझसे कितना कहोगी।
मुस्कुराती भी हो तो दिन कट जाता है,
मुस्कुराए बिना तुम भी कितना रहोगी।
-