Indian Raja   (Rashid.✍️)
1.1k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 16 October 2020


read more
Joined 16 October 2020
18 HOURS AGO

अपने लिए कमाया तो क्या कमाया
ज़रूरतमंद के काम आया
तो समझना,
ज़िंदगी का सही मक़सद पाया।

-


4 AUG AT 9:43

बांध लेता उम्मीदें कुछ ज़ख्मों पर
और कुछ ज़ख्म सी लेता,
अगर मिल लेते तुम इक बार तो
शायद कुछ दिन और जी लेता,,

सुन लेता मेरी रूह की चीखें या
देख लेता मेरे दिल के ज़ख्म कभी,
थोड़ी देर और बारिश हो जाती
आसमान भी जी भरकर रो लेता,,

अभी कत्ल किया था अपनी उम्मीदों को
और रंगे हाथ पकड़ा गया
थोड़ी सी मोहलत मिल जाती के
कम से कम हाथ तो धो लेता,,

सारी उम्र भागता रहा उन
ख्वाबों के पीछे जो कभी पूरे नहीं हुए
इससे तो बेहतर होता के कुछ
देर और सो लेता,,

-


3 AUG AT 7:12

तजुर्बा मोहब्बत का भी जरुरी है वरना
दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर कहाँ से आएगा..

-


31 JUL AT 2:21

मेरा अतीत मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा, मुझे डर है मैं फिर से शैतान ना बन जाऊं

-


29 JUL AT 17:37

मैं ही तो हूँ...........

Read caption.

-


28 JUL AT 19:46

☺️☺️

-


20 JUL AT 5:35

खामोशी इतनी गहरी होनी चाहिए,
की कद्र ना करने वालो की चीखे निकल जाए.।।

-


20 JUL AT 1:40

आसमान का चांद आपकी बाहों में हो,आप जो चाहे वो आपकी राहों में हो,हर वो ख्वाब हो पूरा जो आपके आंखों में हो,खुश किस्मती की हर लकीर आपके हाथों में हो।
Happy birthday M.

-


18 JUL AT 23:39

मोहब्बत की है दिल से, कोई दिखावा नहीं,
हर सांस में बसी है तू, ये कोई छलावा नहीं।।

-


17 JUL AT 22:53

हर रोज लोग मांगते है एक नई दुआ
और एक हम हैं जो कभी तेरे ख्याल से आगे नहीं जाते!

-


Fetching Indian Raja Quotes