अपने लिए कमाया तो क्या कमाया
ज़रूरतमंद के काम आया
तो समझना,
ज़िंदगी का सही मक़सद पाया।-
अपनी हंसी के मालिक खुद....
बनो वरना यहां रुलाने वाले....... read more
बांध लेता उम्मीदें कुछ ज़ख्मों पर
और कुछ ज़ख्म सी लेता,
अगर मिल लेते तुम इक बार तो
शायद कुछ दिन और जी लेता,,
सुन लेता मेरी रूह की चीखें या
देख लेता मेरे दिल के ज़ख्म कभी,
थोड़ी देर और बारिश हो जाती
आसमान भी जी भरकर रो लेता,,
अभी कत्ल किया था अपनी उम्मीदों को
और रंगे हाथ पकड़ा गया
थोड़ी सी मोहलत मिल जाती के
कम से कम हाथ तो धो लेता,,
सारी उम्र भागता रहा उन
ख्वाबों के पीछे जो कभी पूरे नहीं हुए
इससे तो बेहतर होता के कुछ
देर और सो लेता,,-
तजुर्बा मोहब्बत का भी जरुरी है वरना
दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर कहाँ से आएगा..-
मेरा अतीत मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा, मुझे डर है मैं फिर से शैतान ना बन जाऊं
-
आसमान का चांद आपकी बाहों में हो,आप जो चाहे वो आपकी राहों में हो,हर वो ख्वाब हो पूरा जो आपके आंखों में हो,खुश किस्मती की हर लकीर आपके हाथों में हो।
Happy birthday M.-
मोहब्बत की है दिल से, कोई दिखावा नहीं,
हर सांस में बसी है तू, ये कोई छलावा नहीं।।-
हर रोज लोग मांगते है एक नई दुआ
और एक हम हैं जो कभी तेरे ख्याल से आगे नहीं जाते!-