इस चाय की प्याली के साथ,
तुम्हारे होना का अहसास होता है.-
Inder
(ikthaInderIK)
474 Followers · 761 Following
9876582993WhatsApp
Joined 22 February 2019
27 JAN 2022 AT 22:32
मेरा छत पर आना,
और उसका भी छत पर आना,
मेरा तुम्हें टकटकी बांधकर देखना....-
14 JAN 2022 AT 21:13
एक अरसे से,
मेरे दिल में ख्वाबों,
का मेला लगा हुआ था,
कंबख्त मेरे अपने ने लूट लिया।।-
11 JAN 2022 AT 12:57
ख्वाबों का महल ,
कल भी था,
आज भी है,
और,
कल भी रहेगा,
तुम आज भी,
यहीं रहते हो ।-
9 JAN 2022 AT 22:21
यहां जिस्म चंद कागज के टुकड़े पर बिकता है,
और लोग मोहब्बत को बदनाम करते हैं......-
8 JAN 2022 AT 22:05
तुम्हारी मोहब्बत तो चल कर आईं हैं सहाब,
हम आज भी मोहब्बत के लिए चंद कागज के टुकड़े लिए घुमते है........-
2 JAN 2022 AT 20:38
मैं भीड़ में कुछ इस तरह से गुम हुआ ,
अगर अब हाथ भी उठाऊं तो उसे दिखाई नहीं देगा.....-