इं. रितु सिंह  
3.9k Followers · 12 Following

read more
Joined 24 May 2020


read more
Joined 24 May 2020

Plz read and
share your
precious reviews...
I'll be highly thankful
to you🙏🙏💕

-



समुन्द्र की विशालता
से भयभीत
नौका को
कोई मांझी
मिले
तो
शायद
समंदर
उसे
भी
खूबसूरत
लगे!

-



वो दोस्ती
खूब निभा रहा है
कि दिल को और
चाहिए
दिल ललचा रहा है

कब से था
वीरां दिल मेरा
कि अब सुकून
आ रहा है.
हाँ! वो दिल को
सहला रहा है.
कि दिल मेरा और ललचा रहा है...

-



जो बीत जाता
वो बी'त नहीं जाता

वो है जीता
पल पल
संग है चलता

आने वाले हर पल को
तराजू में है परखता

सही ओ गलत का
ज्ञान है देता

जो बीत जाता
वो बी'त नहीं जाता..

-




बात ना करूँ
तो अखरता है,

मिला नहीं वो..
ये गम
मेरे अंदर रिसता है,

बस इतना सा
रिश्ता है.

बात ना करूँ....तो अखरता है,

-



ट्रैन का सफर लगे सुहाना,
अनजान लोगो से मिलने
का, ये है एक बहाना,
बिहार की नमकीन
और ठेकुए का
क्या ही कहना 😄

-



आम की मिठास सा
इमली की खटास सा
लगे है तु मुझे
मेरे गुरु की अरदास सा!

-



रूस सा हबीब
नफीस से कम नहीं!
जिसे मिल जाये
वो ख़ुशनसीब से कम नहीं

-



मोहब्बत का तरीका
कहाँ जुदा होता है?
उसकी हर बात में
उसका ख़ुदा होता है!

-



प्रेम को पाया नहीं
जी'या जाता है,
होंठो से नहीं
आँखों से
मुस्कुराया जाता है.

-


Fetching इं. रितु सिंह Quotes