डूबा हूँ गहरी सोच में
शायद ही कोई किनारा मिले
थक गये मेरे पांव चलते चलते
शायद अब कोई सहारा मिले
हर रोज़ ही भटकता हूँ तन्हा इन सड़कों पर
इस आस में
कि शायद किसी रोज़ कोई हमारा मिले॥-
Writing is world💛💛
My b'day is 12 feb, so i am fab😁
अपनी खुशी भुलाकर, दूसरों को हसाना सीखा है मैंने
थोड़ा खामोश रहकर, बड़ी गौर से ज़माना देखा है मैंने
उम्र और तजुर्बे की बात न ही करो जनाब........
पल भर में यहाँ मौसम का बदल जाना देखा है मैंने
हैरान हूँ, कि खड़ा हूँ हर हालात में डटकर
बड़े धुरंधरों का ज़िन्दगी से हार जाना देखा है मैंने॥-
यह मेरा दिल है या, कोई कब्रिस्तान
जहाँ देखो, वहाँ एक राज़, एक एहसास दफन है!-
Happy new year 2022
May this new year bring you happiness, peace and prosperity
-
बचपन कहाँ गया, पता न चला
पुरानी-सी अब वो घड़ी हो गई
आखिर जवानी आ ही गई, ये सुनते- सुनते
कि अब बच्ची बड़ी हो गई.....-
बचपन भी क्या कमाल था,
जब हवा में हमारे खुदके जहाज़ उड़ा करते थे.....-
हमसफ़र ऐसा होना चाहिए जो जि़न्दगी के हर सफर में आपका साथ दे.......!!!
-
Everyday is a second chance to correct the mistakes you made in the past......
-
I don't care, what people think about me
I love myself, the way I am
That's it!!!-