illusion Of faiTh   (Caged freeDom____)
1.3k Followers · 72 Following

read more
Joined 28 February 2020


read more
Joined 28 February 2020
10 DEC 2024 AT 16:27

I liked to let my thoughts nd imagination flow,
as they danced upon the paper's glow.

-


4 MAY 2024 AT 22:42

अब ! हर पल हम अपनी इज़्ज़त नीलाम करते है
दिन-रात उनका नाम लेकर, हम ख़ुद को बदनाम और उन्हें महान् करते है
वो हकदार नहीं हमारी रुह-ए-मुहब्बत के,
और हम है की उनकी हर बोली झूठी बात पे ऐतबार कर,
आज भी उनका इंतज़ार करते है ll


-


2 MAY 2024 AT 22:42

अब हमारी कही... एक भी बात उन्हें याद नही रहती
और एक हम है जो उनकी कही हर एक बात,
ना जाने कितनी बार दिन भर में दुहराते हैं l


-


28 APR 2024 AT 22:02

मुझमें बिखरे हुए से अंधेरे हैं!
तुम ऐसी रातों को अपना पाओगे क्या?
अक्सर ख्यालों से बेचैन हो जाती हूँ!
तुम हाथ थाम मेरा गले लगा पाओगे क्या?

-


24 APR 2024 AT 0:19

वो बातें! जो कभी होठों तक ना आ पाईl
जब मेरे बिना बोले,
उस तक किसी ना किसी जरिए पहुँच पाई
वो whatsApp status पे उसका बस एक 👀...
और वो ख़ुशी, मानों दिन भर की थकान का...
एक पल में छु: हो जाना l
अब वो भ्रम-ए-सुकून भी मेरे नसीब नहीं l


-


16 APR 2024 AT 1:24

रख कर उनके गोद में सिर, उनकी ही शिकायत करनी है!
कुछ पल ही सही, उनकी नज़रों से बगावत करनी है!

-


15 APR 2024 AT 19:48

कुछ वजह ही काफी थी,
उनसे दिल लगाने की l
"उनकी आँखे, कुछ बातें और चंद मुलाकातें"

अब वो देते हैं वजह हज़ार,
पर ये दिल उन कुछ लम्हों से, हर बार मात खा जाता है l
देख कर उन्हें किसी गैर के साथ,
ये उस पल को मर जाता है l
फिर कुछ पल को पलके झुकाता है,
वापस उसी राह मुड़ जाता है l

क्यों ये दिल चाह कर भी, उनसे नफरत ना कर पाता है !?

-


20 MAR 2024 AT 13:31



"मैं बन के रह जाती राधा, तुम कृष्ण जो होते।"

-


14 MAR 2024 AT 3:26

इन मैखानों से हमें क्या हासिल,
हमने गमों की, एक लम्बी उम्र गुज़ारी है l
कसूर! उनसे चंद मुलाकातों का था
कमबख्त! मय तो खामखां ही बदनाम है।

-


14 MAR 2024 AT 1:06

कान्हा जो मांगू तुमसे, तो मांगू बस इतना सा

जो बस में है...
तू लिख दे, इन लकीरों में,
उनका नाम, मेरे नाम के साथ,
ता-उम्र हसीं जिंदगी...
किसी ना मिटने वाली स्याही से l
फिर चाहे, तू मेरा जीवन छोटा कर दे,
इस आख़िरी आस के साथ ll

-


Fetching illusion Of faiTh Quotes