मेरा "ताला" भी तुम
मेरी "चाबी" भी तुम,
और
मेरे दोस्तों की भाभी भी तुम..!!-
$iLenT LoV€
9 Followers · 19 Following
Joined 8 September 2019
18 FEB 2022 AT 2:15
9 FEB 2022 AT 14:58
तुम शुरूआत तो करो डर अपने आप दूर हो
जायेगा,
तुम ख्वाबों की उडा़न तो भरो हर सपना हकीकत में
बदल जायेगा..!!-
7 JAN 2022 AT 22:50
कुछ इस तरह से हमारी बातें
कम हो गई,
कैसे हो से शुरु और
ठीक हूँ पर खत्म हो गई...!!-
7 JAN 2022 AT 22:45
जहाँ से शुरू किया था सफर
फिर वहीं खडे़ हो गए,
अजनबी थे लो फिर
अजनबी हो गए......!!-
31 DEC 2021 AT 21:51
तेरे ही ख्याल पर खत्म हो गया ये साल....
तेरी ही ख्वाहिश से शुरू होगा नया साल.!!-
26 DEC 2021 AT 21:23
तुम खास हो मेरे लिए , आम नहीं
गहराई बहुत हैं रिश्ते में , पर कोई नाम नहीं !-
7 DEC 2021 AT 23:09
मैं खुद के लिए भले बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ ❣️
-
7 DEC 2021 AT 23:02
ऐ जिन्दगी,
थोडा़ सा बचा हूँ संभाल ले मुझे
कहीं खत्म ना हो जाऊँ दिसम्बर की तरह😌-