प्रिय तुम हमारे जीवन की शान हो
बिन तुम्हारे अधूरा ये जहान है
संग तुम्हारे बसता पूरा आसमां है
तुम इस दुनियां मे प्रेम का दूसरा नाम हो
-
एक उम्र गुजार आए
तब महसूस हुआ
इस तरह जिंदगी जीने
का इरादा तो नहीं था..!!
-
एक छोटा सा सत्य
जीवन का सबसे बड़ा सुख
और सबसे बड़ा दुःख
यह है कि हमारा कोई अति प्रिय
हमारे बिना भी जीवन जी सकता है...!!
-
सुख कभी सम्पूर्ण नहीं मिलता
गुलाब में भी कांटे होते ही हैं
अगर सुख भोगना है तो उसके
दोषों के साथ भोगना पड़ेगा-
आंखों में एक कतरा
मन सारी दुनिया रखी है
जीवन भी जीना है
मरने की भी तैयारी है
दिन सुकुन के लिए है
मगर बेचैनी के लिए सारी
रात बाकी है...!!!-
कभी तो फूलों की तरह महक जाती है
जिन्दगी के भी अलग ही नखरे है
मन में कुछ भर कर जिएंगे तो
मन कसकर जिएंगे तो कैसे जिएंगे
-
i want to share a little
bit of my pain
when you read then it seems
that there is someone who
knows you more than you
and in this way we
understand each other
-
तो देखो कहने के लिए शब्दों की
जरुरत ही नहीं रहती
पहले तो सिर्फ आँखें रोती
अब सब बिखर सा गया है
टुटा था यकीन तब अब
सबसे साथ छूट रहा है
कोशिश कर ही रही थी
खुद को फिर से जोड़ने की
की अब ये हालात जोड़ने नहीं दे
रहे हैं फिर से.....!!!!
-
It's not easy to let go of some memories from our mind
because they are reason of our pain as well as they're source of putting smile our face....!!!!🖤-
कभी कभी ना एक मजबूत कंधा
पुरुष भी चाहते हैं
बिना सोचे समझे ढेर सारी
बातें करने के लिए कभी
सर रखकर रोने के लिए
ऊपर से कठोर भीतर से उतने ही
कोमल से मनको समझने के लिए
जरा सी आजादी कुछ गलतियां
करने के लिए थोड़ा सा साहस
अपने पापा को बेझिझक
गले से लगाने के लिए
एक सराहना उनका मनोबल बढ़ाने के लिए.....!!!!!
-