10 लाख का दहेज़।💰🎁👜
5 लाख का खाना🍕🌮।
घड़ी⌚ पहनायी।
अंगूठी💍पहनाई।
मंडप का खाना🌮🍟🍕।
फिर सब सुसरालियों को कपड़े👔 देना 😒।
बारात को खिलाना फिर बारात💫 को जाते हुए भी साथ में खाना भेजना।
बेटी 👰हो गई कोई सज़ा 😒हो गई।😒
और यह सब तब से शुरू 💫होता है जब से बातचीत 💫यानी रिश्ता💞 तय होने लगता है।
फिर कभी नन्द😒 आ रही है, जेठानी 😒आ रही है। कभी चाची सास 😒आ रही है,
मुमानी सास 😒आ रही है। टोलीयां💫 बना-बना के आते हैं और बेटी की मां 🤱चेहरे पे हल्की सी मुस्कराहट 🙂लिए सबको आला ✨से आला खाना पेश करती है। सबका अच्छी तरह से वेलकम ✨करती है फिर जाते टाइम सब लोगो को 500-500 रूपए भी दिए जाते हैं। फिर मंगनी हो रही है बियाह ठहर रहा है फिर बारात के आदमी तय हो रहे हैं 500 लाए या 800। बाप या भाईयों💫 का एक-एक बाल कर्ज 😒में डूब जाता है और बाप-भाई 😒जब घर आते है शाम को तो बेटी सर दबाने बैठ जाती है कि मेरे बाप-भाई 😒का बाल बाल मेरी वजह से कर्ज में डूबा है😒
भगवान/खुदा के वास्ते इन गंदे रस्म 😏रिवाजों 💫को खत्म कर दो ताकि हर बाप, कर्ज में डूबा ना हो व😒
अपनी बेटी 👰को इज़्ज़त ✨से विदा कर सके।🙏🙏-
पहन💫 के जोड़ा ✨लाल💃🏻
तुम मेरी दुल्हन 👰बन जाओ 😍
बहुत रह ली मेरी ससुराल 💏🤭
अब अपने ससुराल 😉आ जाओ___!! 🤭🥰🤩
🙈🙈-
💫✨🀠
╭━•> यूँ आसान✨नहीं ये💞प्रेम💞के रास्ते, 💫😒
पुनः जन्म✨ले कर आई सती👰भी शिव के वास्ते..!! <•━╮
🙇🏽♂️__________________🖋-
हाथ बढ़ाऊंगा 🤝🏻एक दफा 💫✨💖
और💞 उम्र 💫भर ✨के लिए तुम्हे👰 पा 🔗लूंगा💕
और ये उस दिन✨ होगा 💫💞🥰
जिस 💫दिन तेरी👰 दी अंगूठी💍 पहनूँगा💏🥰💖-
Kya faida🤷aisi🪔diwali🧨ka
Jisme mere💫pass patakha🧨
aur diya🪔 jalane✨ wali👰na ho😒😞-
पूरब से प्रतिष्ठा✨, पश्चिम से प्रारब्ध💫, उत्तर से उन्नति⚡,
दक्षिण से दायित्व💫, ईशान से एश्वर्य✨, नैऋत्य से नैतिकता🥰,
आग्नेय से आकर्षण✨, वायव्य से वैभव🥰, आकाश से आमदनी💰
एवं पाताल से पूँजी💰दसों दिशाओं से सुख🥰, शांति😚, समृद्धि✨
एवं सफलता💫 प्राप्त हो, यही 🥰शुभकामनाएँ🥰 हैं।
आपको🪔 दिपोत्सव 🪔के पावन पर्व✨🥰
💣"दीपावली"🧨 की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयाँ
माँ लक्ष्मी💰 और सर्वेश्वर🥰 श्री कान्हा प्रभु🥰 की कृपा✨
आपके परिवार💫 पर हमेशा 💫बनी रहे
🧨दीपावली 🪔की हार्दिक🥰 शुभकामनाएं🥰
🤩आप स्वस्थ🥰 रहें, सुरक्षित⚡ रहे।।🤩-
मुर्शिद .....🥰✍🏻
हुक्म कीजिये शहर बन्द💫 करने का ⚡
और शहरियों 💫को पाबंद ⚡करने का😍🤟🏻❤️
आज रुप चतुर्दशी का ✨श्रृंगार👰करके ✨💫
मेरी🥰जान🥰निकलेगी🥰👌🏻😍😘
-
सुनो👰🥰😘 ....... मुझे कुछ नही चाहिए तुमसे
बस कभी रो😓 दूँ तो तुम्हारा रुमाल 💫
परेशां😔 रहूँ तो तुम्हारा ख्याल 💖
कहना हों बहुत कुछ तो वक्त⌛ जरा सा
थक😞 जाऊ तो तुम्हारी बाहों👩❤️💋👩 का सहारा
दूर जाते हुए बस आँखों👀 का इशारा .
कि मैं साथ 💫हूँ ना
मेरी खामोश होती दुनियां को अर्थ दो ☺️
मैंने समेटी💫 है तुम्हारी दुनिया 💞💞
बस तुम👰 भी मेरे मन को जान लो 😍🤟🏻
ज्यादा ना सही जरा सा ही 🥰🥰
मुझे भी पहचान✨ दो🌹🌹🤝🏻-
कई बार⚡
पुरुष भी जला🔥दिये जाते हैं,😔
उस दहेज💰 की आग में, जो उसने कभी मांगा😒 ही नहीं
था !!😕😔-