ianimesh awasthi   (ख्याल.)
35 Followers · 2 Following

I ❤️ to write 📝 quotes......... :-)
Joined 10 December 2018


I ❤️ to write 📝 quotes......... :-)
Joined 10 December 2018
25 JUN AT 20:10

लोग उलझे रहे इस सवाल में
कि गिलास आधा ख़ाली है
या फिर भरा हुआ है आधा ।

लेकिन ये सिर्फ़ गिलास जानता था
कि वो ख़ाली होकर भी
ख़ाली नहीं था कभी।।

-


12 JUN AT 23:14

दुनिया की तमाम रेलगाड़ियां

मुझे तुम्हारे घर तक ले जाने की 

साजिश किये बैठी हैं। 

-


10 JUN AT 23:57

हर बार मैं तुम्हें ऐसे देखता हूं‌,

जैसे कोई अंधा पहली बार दुनिया देखता है।

-


7 JUN AT 22:39

एक कविता में कैद हूं मैं
तुम्हारे साथ

जिस दिन लिख दी जाएगी
वो कविता

हम दोनों रिहा हो जाएंगे ।।

-


26 MAY AT 14:38

पुरषों के प्रेम का सबसे सर्वोत्तम स्थान है।

पसंदीदा स्त्री की माँग का सिंदूर बन जाना।।

-


25 MAY AT 17:28

खुश हूं मैं
कि एक प्यारी सी कहानी का
छोटा सा एक किस्सा तो हूं मैं ।

मैं हर पन्ने पर ना सही पर
तुम्हारी ज़िंदगी की किताब का
एक ज़रूरी सा हिस्सा तो हूं मैं ।।

-


22 MAY AT 22:48

एक उम्र के बाद कहां कोई लड़कों से हाल पूछता है,

कोई सैलरी को पूछता है तो कोई काम पूछता है..

-


18 MAY AT 14:15

हज़ारों साल लगे
पत्थर को मिट्टी होने में

बदल जाना
इतना आसान कहां होता है !!

-


17 MAY AT 17:13

एक काफी विकसित युग में
जब प्रेम को अल्गोरिथम के माध्यम से
समझ लिया जायेगा

तब उस अल्गोरिथम में
मिलेगा मेरा प्रेम
तुम्हारे नाम के अनंत लूप में
फँसा हुआ।।

-


6 MAY AT 10:33

तमाम लोग है मेरे आस पास,

मगर मुझे ठीक ठीक बस मेरा कमरा ही समझता है।

-


Fetching ianimesh awasthi Quotes