i Nausheen   (i Nausheen)
161 Followers · 38 Following

A learner
Joined 9 November 2018


A learner
Joined 9 November 2018
9 AUG AT 8:28

मेरी वफादारी में
जो तुम इतने नीचे चले गए
भुला के जीवनसाथी का महत्व मान
क्यों तुम इतने नीचे चले गए

-


5 AUG AT 18:59

मेरे ही रहोगे।
अब रोज़ हक़ जताना पड़ रहा
जाने कहा गुम हो गई वो वादों की फेहरिस्त
जिसमें तुमने लिखा था
मेरे ही रहोगे!

-


13 JUL AT 11:53

दुआ की क़ुबुलियत
तेरा छूना जैसे इबादत का आगाज़
तेरा साथ होना जैसे सुकून
तेरा मेरा ना हो बस सब अपना होना
एक ऐसी दास्तां जो न सुनी हो ना कही गई हो
फिर भी हो मुकम्मल!

-


13 JUL AT 11:46

आईना दिखा जाती है।

-


9 JUL AT 16:53

दुनिया में रहने वालों की क़दर कर लें
तो जो चले गए उनके लिए कभी रोना ना पड़े!

-


9 JUL AT 16:49

मुर्झा गई है
रौंद दी गई बड़ी बेदर्दी से वो
खुशबू बिखेरती कभी
कहीं दब सी गई वो
या कहें दबा दी गई वो।

हर किसी के बस की नहीं
तुम्हें यूं संजोए रखना
तुम अनमोल हो
कभी किसी और बागबान के लिए।
गुलाब की पंखुड़ी सी वो!

-


9 JUL AT 16:41

Remember the lessons
And
Keep going!

-


7 JUL AT 16:31

Those unspoken words
Meant for you at the last!

-


7 JUL AT 16:27

यह कैसी अंजानी है
अनकही, अनसुलझी अजीब नादानी है
तुम कहो हम सुने लाज़मी है
हम कहें और तुम तवज्जों भी न दो!

-


4 JUL AT 16:51

More restless
When you are there and I still feel empty!

-


Fetching i Nausheen Quotes