मेरी वफादारी में
जो तुम इतने नीचे चले गए
भुला के जीवनसाथी का महत्व मान
क्यों तुम इतने नीचे चले गए
-
i Nausheen
(i Nausheen)
161 Followers · 38 Following
A learner
Joined 9 November 2018
9 AUG AT 8:28
5 AUG AT 18:59
मेरे ही रहोगे।
अब रोज़ हक़ जताना पड़ रहा
जाने कहा गुम हो गई वो वादों की फेहरिस्त
जिसमें तुमने लिखा था
मेरे ही रहोगे!-
13 JUL AT 11:53
दुआ की क़ुबुलियत
तेरा छूना जैसे इबादत का आगाज़
तेरा साथ होना जैसे सुकून
तेरा मेरा ना हो बस सब अपना होना
एक ऐसी दास्तां जो न सुनी हो ना कही गई हो
फिर भी हो मुकम्मल!
-
9 JUL AT 16:53
दुनिया में रहने वालों की क़दर कर लें
तो जो चले गए उनके लिए कभी रोना ना पड़े!-
9 JUL AT 16:49
मुर्झा गई है
रौंद दी गई बड़ी बेदर्दी से वो
खुशबू बिखेरती कभी
कहीं दब सी गई वो
या कहें दबा दी गई वो।
हर किसी के बस की नहीं
तुम्हें यूं संजोए रखना
तुम अनमोल हो
कभी किसी और बागबान के लिए।
गुलाब की पंखुड़ी सी वो!-
7 JUL AT 16:27
यह कैसी अंजानी है
अनकही, अनसुलझी अजीब नादानी है
तुम कहो हम सुने लाज़मी है
हम कहें और तुम तवज्जों भी न दो!-