Hy Anna   (Farzi)
132 Followers · 126 Following

read more
Joined 8 September 2019


read more
Joined 8 September 2019
31 MAY AT 15:14

जब भुलाना चाहा तो तेरी यादों ने मारा
तेरे झूठे वादो ने मारा
मुसलसल...तेरे होते हुए तेरी फिक्र ने मारा
तेरे बाद लोगो ने मुझे तेरे ज़िक्र से मारा

-


26 JAN 2022 AT 14:11

इश्क आशिकी कुछ यूँ है तुमसे
ऐ मेरे वतन...
बेवफ़ाई जो करू, तो मौत आ जाए।

-


20 JAN 2022 AT 11:47

तेरा सहारा मिला,
तुझे पाने की किमत मे
अपनों से किनारा मिला।

-


19 JAN 2022 AT 23:57

तुझ पे मर कर मैं जीने लगा हूँ
पता नहीं, जीने की खुशी है या
मरने का गम, बस पीने लगा हूँ ।

-


6 JAN 2022 AT 17:50

मैं चाहता हूँ
तु मेरे सपनों मे रोज आए,
बस डरता हूँ कहीं आँखे
जल्दी न खुल जाए।

-


1 JAN 2022 AT 18:43

उसने बोला Happy New year
हम फिर हो गए बदनाम।

-


31 DEC 2021 AT 15:21

बीते दिनों को मत कोसों
आने वाले साल में भी दिन ही होंगे,
समय के साथ जियो परिवर्तन प्रकृति का नियम है
अपनों की कदर करो
और कदर करो समय और पैसे की
क्योंकि अगर इन्होंने आपकी कदर नहीं की
तो जीवन दयनीय हो सकता है।
खुश रहिए भविष्य को अच्छा बनाने के लिए
आज को अच्छा करिए। 🙏

-


29 DEC 2021 AT 19:35

वो पल याद आते हैं
मैं खोया रहता हूं यादों में तुम्हारी
तुम्हारे साथ बिताए वो कल याद आते हैं

-


29 DEC 2021 AT 18:27

बेहद सूकून भरे रहे तुम्हारे साथ बिताये ये दिन
माफ़ करना! अब जाना होगा इस साल की तरह।

-


11 JUL 2021 AT 18:22

कभी जादा हंसाती है मुझे
तो कभी परेशान कर देती है तू।

-


Fetching Hy Anna Quotes