इश्क आशिकी कुछ यूँ है तुमसे
ऐ मेरे वतन...
बेवफ़ाई जो करू, तो मौत आ जाए।-
▪️Rεαl ηαmε- AřΥαη Ðαβυř Αzαď
▪️FB- Aryan Dabur Azad
▪️Nick ηαmεś- (An... read more
कैसे करू मेरी मोहब्बत
मैं तुझसे बयां,
और कितना फासला रह गया ऐ मौत
अब तेरे मेरे दरम्यां।-
तुझ पे मर कर मैं जीने लगा हूँ
पता नहीं, जीने की खुशी है या
मरने का गम, बस पीने लगा हूँ ।-
मैं चाहता हूँ
तु मेरे सपनों मे रोज आए,
बस डरता हूँ कहीं आँखे
जल्दी न खुल जाए।-
बीते दिनों को मत कोसों
आने वाले साल में भी दिन ही होंगे,
समय के साथ जियो परिवर्तन प्रकृति का नियम है
अपनों की कदर करो
और कदर करो समय और पैसे की
क्योंकि अगर इन्होंने आपकी कदर नहीं की
तो जीवन दयनीय हो सकता है।
खुश रहिए भविष्य को अच्छा बनाने के लिए
आज को अच्छा करिए। 🙏-
वो पल याद आते हैं
मैं खोया रहता हूं यादों में तुम्हारी
तुम्हारे साथ बिताए वो कल याद आते हैं
-
बेहद सूकून भरे रहे तुम्हारे साथ बिताये ये दिन
माफ़ करना! अब जाना होगा इस साल की तरह।-
Oo enna v na sataya kr soniye
Mere supneya ch aake
Nind je tutgi ta Jααηι te mar hi jana-