bāzīcha-e-atfal (बच्चों के खेलने की जगह)
-
Insta:- husban_ali_almas
मन्दिर लगी हैं टाईलें,मस्ज़िद बिछा कालीन
छप्पर नीचे पढ़ रहे , यशवन्त और यासीन !!
✍️अज्ञात-
इंसान की कोख़ से पैदा हुआ, इंसान की गोद में पला बढ़ा
इंसान की उंगली पकड़ कर बढ़ा, इंसान के कांधे पे मै चढ़ा
अग्निपथ से रास्ते हैं, कट जाएंगे इंसानों के सहारे
तुम करते रहे फिरका परस्ती , मै पर्वत चढ़ा आगे बढ़ा-
मै उनको tag करूं और फिर उनका like आए और फिर सोंचो,
कि इस के बा'द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है-
365में सिर्फ कोई एक दिन प्यार करूं,
जीते जि ऐसा कभी नहीं होने देना
एक दिन के लिए मैंने ये Stories पर पापा के नाम वाले Status का मुजरा नहीं होने देना-
सारे गिले शिकवे भुला कर लोगों ने,
पिता के नाम का status लगाया है-
ये तो बस एक बद-गुमानी है, चांद बेहद हसीन है
देखिए ज़रा क़रीब से, दाग़ भी बहुत संगीन है-
बाबा ज्ञानछोड़ दास
दुनिया में तीन लोगों से फासला रखें
1- अंध भक्त
2- चमचे
3- बेस्ट फ्रेंड वाली लड़की-