"ये दिल शोर बहुत करता है जलाया जाये.,
" उसे भुलाने के लिये होश रहने तक पिलाया जाये!!-
"होश वालो को खबर क्या बे- खुदी क्या चीज़ है,
"इश्क़ कीजे फ़िर समझिये ज़िंदगी क्या चीज़ है.-
"मोहब्बत और नौकरी में कोई फ़र्क नहीं,
"इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोडेगा नहीं.!
-
"जिसकी जैसी नियत वो वेसी कहानी रखता है,
"कोई परिंदो के लिये बन्दूक तो कोई पानी रखता है.!!
- BILAL ÄFŠŚHÄĐ-
"प्यार किजो मगर दिल से ना किजीए,
"क़ातिल एतबार का हुआ सारा शहर.!!-
" निन्नात(सुनसान) सडक पर एक चाँद से चेहरे वाली लडकी,
में खिड़की से झांक रहा था,
"झठ से बोली ये लोग भी कितना शक करते हैं,
कान का बाला DHOOND रही हूँ.!-
"मेरे आंसू स्याही बन कर आये हैं,
"मेरी क़लम ने मेरे जज़बात निभाये हैं.
ÄFŚŠHÀĐ BILAL
-
'जुलूस लेके बहत्तर 72 की कामयाबी का ,
"यज़ीद देख तेरे घर में आ गये *SAJJAD*
BILAL ÄFŠŚHÄĐ-
"मशवरा देती थी मुझे औरतो से दूर रहने का ,
"बड़ी खूब वाक़िफ़ थी वह अपनी ज़ात से.!!
BILAL ÄFŠŚHÄĐ.-
कहीं वफ़ा ही नहीं थी हर एक सवाली था,
"
मेरे मिजाज़ के लोगों से शहर खाली था.!
ÄFŠŚHÄĐ Bilal-