ये जो हूर समझ रही है खुद को,
खुद से वाकिफ़ होने को कहो आईना देखा करे.-
Success is best revenge 👈👉 Heard Azan Dec 15🎂🌈Insta 👉 I'... read more
This Palestine 🇵🇸 war is not matter of 50 lakhs Palestinian but the matter of 2 billion ummah.
-
अंधकार में उजाले करना
कोरे कागज को शब्दों में पिरोना
छात्रों को सही रह दिखाना
अक्षरों का अर्थ बताना
शब्दों को सजाना
कभी डांट कर कभी प्यार से
जीवन का लक्ष्य समझना
TAUQIR हमने आपसे सीख है-
India 🇮🇳 has achieved a historic feat with the successful landing of Chandrayaan 3 on the south pole of moon, Beating US,CHAINA and RUSSIA.
Chandrayaan 3 has 3 important objective
1)To demonstrate safe and soft landing on lunar surface
2) To Rover roving on the moon 🌚 Surface
3) To conduct scientific experiment on Lunar site.-
जिस नबी के सदके हमे ईमान मिली मुस्लमान हुए
उस नबी का फरमान है HUBB-AL WATAN MI-NAL IMAN.
LOVING HOMELAND IS A PART OF FAITH(IMAN)
अपने मुल्क से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है 🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
उनसे मोहब्बत यूँ थी सदियों इंतजार में हम थे,
वो मिलने को तब राजी हुई जब कफन में लिपटे हम थे.-
न रातों को नींद न सुब्ह को चैन मिलती है
हो अगर ख्वाब बड़े तो वक्त कहाँ मिलती है.-
To live life, invest your youth in being successful. don't blow it thinking it as dust.
जिंदगी जीने के लिए जवानी कामयाब होने में लगाएं इससे धूल समझकर न उड़ाये।-
डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था और 6 दिसंबर 1956 को इस धरती को छोड़ गए। वे भारत के संविधान के जनक और प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक भी थे। बाबा साहेब ने छुआछूत, भेदभाव, जाति, पंथ और धर्म जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह सभी मनुष्यों को समान मानते थे और समझते थे कि सभी के समान अधिकार हैं।
-