Hukum Writes   (Hukum)
88 Followers · 60 Following

read more
Joined 28 November 2020


read more
Joined 28 November 2020
19 JUL 2021 AT 11:54

वो क्या करते होंगे अभी...
ये सोच बेहिसाब की है,
सोए रहें है वो बेफिक्र होकर...
बस हमने ही रातें खराब की है ।

-


21 MAR 2021 AT 15:48

जो मेरे दर्द समेटे...
मेरे साथ चलती है,
एक शायरी तो उस...
शायरी के लिए भी बनती है ।

-


28 FEB 2021 AT 8:55

फिर बिखरा दिखा एक गुलाब ज़मीन पर...
शायद फिर किसी की मोहब्बत हारी है,
बिखर तो वो भी गया होगा उस गुलाब की तरह...
हिम्मत तो देखिए उसकी, फिर भी कोशिशें जारी है ।

-


17 JAN 2021 AT 23:20

मेरे वजूद को मैंने...
दुनियादारी की तरफ़ मोड़ दिया है,
अब वो बात नहीं है...
अब मैंने लिखना छोड़ दिया है ।

-


6 JAN 2021 AT 19:50

मोहब्बत उनसे ना हुई...
और बेरंगे हम हो गए,
नक़ाब उनके उतरे...
और नंगे हम हो गए ।

-


30 DEC 2020 AT 17:56

आज पता चला की...
आंसुओं के भी दौर होते हैं,
बचपन था तो चीख लिए...
अब तो बस घुट के रोते है,

किसे पता था...
आंसुओं के भी दौर होते हैं ।

-


21 DEC 2020 AT 8:33

कितना अजीब है इंसान भी...
एक टूटे तारे से मन्नत मांगता है,
खुद के पूरे होने की ।

-


20 DEC 2020 AT 12:26

जाने दो ना..अब मन नहीं है..
फिर से मिलके भी क्या हो जाएगा,
टूट तो पहले ही चुके है...
अभी क्या कुछ नया हो जाएगा,
तो रहने देते है ना...
फिर से वो सब ये दिल नहीं झेल पायेगा,
टुकड़े तो मेरे होंगे...
रब जाने तुम्हारा क्या जाएगा ।

-


17 DEC 2020 AT 9:13

गम आएंगे तेरी तरफ़...
कुछ आयेंगी खुशियां भी...
तू बस उन्हें बांटता चल,
माना जालिम है ये दुनिया..
पर मिलेंगे कुछ कमीने भी...
तू बस उन्हें छांटता चल ।

-


16 DEC 2020 AT 20:48

Love,





Thought of love.

-


Fetching Hukum Writes Quotes