वो क्या करते होंगे अभी...
ये सोच बेहिसाब की है,
सोए रहें है वो बेफिक्र होकर...
बस हमने ही रातें खराब की है ।-
जो मेरे दर्द समेटे...
मेरे साथ चलती है,
एक शायरी तो उस...
शायरी के लिए भी बनती है ।-
फिर बिखरा दिखा एक गुलाब ज़मीन पर...
शायद फिर किसी की मोहब्बत हारी है,
बिखर तो वो भी गया होगा उस गुलाब की तरह...
हिम्मत तो देखिए उसकी, फिर भी कोशिशें जारी है ।
-
मेरे वजूद को मैंने...
दुनियादारी की तरफ़ मोड़ दिया है,
अब वो बात नहीं है...
अब मैंने लिखना छोड़ दिया है ।
-
मोहब्बत उनसे ना हुई...
और बेरंगे हम हो गए,
नक़ाब उनके उतरे...
और नंगे हम हो गए ।
-
आज पता चला की...
आंसुओं के भी दौर होते हैं,
बचपन था तो चीख लिए...
अब तो बस घुट के रोते है,
किसे पता था...
आंसुओं के भी दौर होते हैं ।-
कितना अजीब है इंसान भी...
एक टूटे तारे से मन्नत मांगता है,
खुद के पूरे होने की ।-
जाने दो ना..अब मन नहीं है..
फिर से मिलके भी क्या हो जाएगा,
टूट तो पहले ही चुके है...
अभी क्या कुछ नया हो जाएगा,
तो रहने देते है ना...
फिर से वो सब ये दिल नहीं झेल पायेगा,
टुकड़े तो मेरे होंगे...
रब जाने तुम्हारा क्या जाएगा ।
-
गम आएंगे तेरी तरफ़...
कुछ आयेंगी खुशियां भी...
तू बस उन्हें बांटता चल,
माना जालिम है ये दुनिया..
पर मिलेंगे कुछ कमीने भी...
तू बस उन्हें छांटता चल ।
-