उस दोस्त की दोस्ती पर कभी शक मत करना
जो तुम्हें ज्ञान की बातें भी गाली देकर समझाता हो !!-
बेईमानी से पैसा कमाने वाले लोग भी,
अपने घर के लिए ईमानदार चौकीदार ढूंढते हैं !!-
आखिर कैसे छोड़ दूं उससे मोहब्बत करना,
वो किस्मत में ना सही पर Instagram पर तो है🤭-
एक तरफा प्यार अब हार मान रहा है ,
खुश वहीं है जो दस जगह मुंह मार रहा है !!-
इस मतलबी दुनिया से जरा संभल कर चलना दोस्त,
लोग हाथों से दफना कर भूल जाते कि कब्र कौन सी थी !!-
ना जाने वो बचपन की अमीरी कहा गई ,
जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे !!-
हीरे की पहचान करनी हो तो रात के अंधेरे का इंतजार करो,
क्योंकि दिन के उजाले में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं !!-
रुकावटें तो हमेशा जिंदा इंसान के हिस्से में आती है,
वरना जनाजे के लिए तो लोग रास्ता भी छोड़ देते हैं !-
मैं तो पागल हूं जो शायरी में दिल की बात कह देता हूं
लोग तो गीता पर हाथ रखकर भी झूठ बोल जाते हैं !-
माना कि तुम लफ्जों के बादशाह हो लेकिन याद रहे,
खामोशियों पर राज करना हमारी पुरानी आदत है !!-