जिस कदर जिसकी कदर की हमने...
उस कदर बे कदर हुए हम...।
अपनी हैसियत का परिचय तब देंगे,
जब बात अपने आत्मसम्मान की आएगी ।।-
હર્ષદ પટેલ
(Mr.Comrade❣️)
185 Followers · 19 Following
|| સત્ય પ્રેમ કરુણ ||
Joined 9 June 2020
27 OCT 2021 AT 14:44
24 OCT 2021 AT 19:38
तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज न सितारे न शम्मां न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।-
22 OCT 2021 AT 14:20
मत पूछो ज़िन्दगी कैसी चल रही है,
तुम्हारे बिना शाम कैसे ढल रही है!
यहाँ तेरी यादों की धुप ऐसी है की,
उसमे हमारी परछाई तक जल रही है !!-
25 SEP 2021 AT 21:47
रिश्ते हमेशा परखने से बिखरते हैं !
समझने से तो रिश्ते ओर गहरे होते हैं !!-
25 SEP 2021 AT 21:39
उनको पता था......
हम उनकी क़सम नही तोड़ते !
फ़िर भी हमें बहुत गहरे....
तरीक़े से आज़माया गया !!-
11 JUN 2021 AT 17:37
किसी के लिए कितना भी कर लो
जिसको जिसके साथ ख़ुशी मिलती हैं
वो उसका ही हो जाता हैं-
10 JUN 2021 AT 17:16
मोहब्बत तो हमेशा ज़िन्दा रहती हैं !
चाहें उसमें बात हो पाए या फिर न हो पाए !!-
9 JUN 2021 AT 17:36
तेरी खुशियों मै जरूर हम न रहेंगे !
पर तेरे गम मैं हमेशा साथ रहेंगे !!-