हरminder  
42 Followers · 3 Following

2 JUL AT 8:42

वक्त काफ़िर 

साँसें काफ़िर 

काफ़िर हैं सोच भी

एक ही मोमिन यहाँ 

नाम जिसका 

"मौत" है ..!!

-


30 JUN AT 16:51

एक सुझाव ज़िंदगी के लिए
तू चल, मैं भी चलूं
तू भाग, मैं भी दौड़ूं
एक सफ़र तेरा, एक मेरा होगा
अलविदा कह देंगे
तब
जब तेरा और मेरा वक्त जुदा होगा..!!

-


7 JUN AT 19:03

ज़िंदगी से कह दिया है
ए ज़िंदगी तूने बहुत कुछ दिया है
तेरे हर इम्तेहान पर हमने
हर प्रयास किया है
ना तू रुकी, ना हम रुके
अब तो कह दे ज़िंदगी
हमने तुझे खूब जीया है..!!

-


28 MAY AT 7:04

मुसाफ़िर हैं हम–तुम
एक ही मंज़िल हमारी
कौन, कैसे, कब पहुंचेगा
रब ने सब लिख डाले..!!

-


23 JUN 2024 AT 6:44

मुम्किन है इश्क में दुनियां से बेज़ार हो जाना
बुझी प्यास का फिर से सावन मास हो जाना !!

-


20 JUN 2024 AT 20:22

पढ़ सके तू मुझे हर दफ़ा प्यार भर

जुस्तजू में तेरी बे-ख़ुदी चाहिए !!

-


29 NOV 2023 AT 6:59

दीवारे सुन लेती हैं तमाम बातें
जो हम उसके दायरे में करते हैं
बेशक बोलती नहीं हर किसी से
मगर सन्नाटों में अक्सर गूंजती हैं !

-


29 JUL 2023 AT 6:06

मुझे अब भी याद है
मेरा वो खुलकर हँसना
और
तुम्हारा ख़ामोशी से मुझे पढ़ लेना !

-


28 JUL 2023 AT 7:42

तो क्या ?
आसमाँ पर ही गुज़र कर लेंगे !

-


21 JUL 2023 AT 7:35

कोई कितना भी कहे उलझना नहीं
देखकर औरों को राहें बदलना नहीं !

-


Fetching हरminder Quotes