एक दिन खुद को अपने पास बिठाया हमने,
पहले यार बनाया, फिर समझाया हमने,
ख़ुद भी आख़िरकार उन्हीं वादों से बहले,
जिनसे सारी दुनिया को बहलाया हमने..!!
💞शुभप्रभात💞-
रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नहीं मरते,
इनका हमेशा ‘इंसान’ ही कत्ल करता हैं,
‘नफ़रत’ से ‘नजरअंदाजी’ से तो कभी ‘गलतफ़हमी’ से।।
🥀शुभप्रभात🥀-
तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,
बस कोई अपना नज़र अंदाज़ करे
तो बर्दाश्त नहीं होता !!
🍁शुभप्रभात🍁
— % &-
सभी राजनितिक पार्टियों से
गुज़ारिश हैं कि पहले अपने
मंत्री, नेता और विधायक से
कुछ साल का पट्टा
करवा लें या बाँध कर रखें
जनता बहुत कन्फ्यूज हैं ।
🙄-
शिक्षा तंत्र के सब जहाज बड़े इत्मीनान से डुबाये जा रहे हैं,
स्कूलों को बंद करके, लोग रैलियों और मेलों में बुलाये जा रहे हैं,
तू लेता रह मुफ्त की बिजली, राशन और बस का सफ़र ऐ आम आदमी...
तेरे बच्चे जिस्म से नहीं, जहन से अपाहिज बनाये जा रहे हैं।
-
ओमीक्रोन और कोरोना दोनों राजनितिक वायरस निकले, ना नेताओं की यात्रा पर हमला करते हैं, ना रैली में और ही ना उनकी मीटिंग में।
रात के 11 बजे निकलता है, गरीबों का शिकार करता है और पेनकार्ड वालों को भुगतना पड़ता हैं।
🤣 🤣 🤣-
वायरस लाते है "पासपोर्ट वाले"
भुगतते है "पेनकार्ड वाले" और
मज़े लेते है "राशनकार्ड वाले"
🤣 🤣 🤣-
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।।
🍁शुभप्रभात🍁
-
हार नहीं मानूंगा,
रार नई ठानूंगा,
काल के कपाल पे
लिखता मिटाता हूं,
गीत नया गाता हूं।।-
वोट डालने की उम्र 18 साल
और शादी की उम्र 21 साल यानि,
18 साल की उम्र में देश संभाल सकते हैं
लेकिन पत्नी नहीं।
🤣 🤣 🤣-