हरजीत सिंह  
39 Followers · 4 Following

Joined 20 May 2017


Joined 20 May 2017
19 APR 2022 AT 7:09

एक दिन खुद को अपने पास बिठाया हमने,
पहले यार बनाया, फिर समझाया हमने,
ख़ुद भी आख़िरकार उन्हीं वादों से बहले,
जिनसे सारी दुनिया को बहलाया हमने..!!

💞शुभप्रभात💞

-


18 APR 2022 AT 10:19

रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नहीं मरते,
इनका हमेशा ‘इंसान’ ही कत्ल करता हैं,
‘नफ़रत’ से ‘नजरअंदाजी’ से तो कभी ‘गलतफ़हमी’ से।।

🥀शुभप्रभात🥀

-


10 FEB 2022 AT 10:10

तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,
बस कोई अपना नज़र अंदाज़ करे
तो बर्दाश्त नहीं होता !!

🍁शुभप्रभात🍁
— % &

-


12 JAN 2022 AT 17:17

सभी राजनितिक पार्टियों से
गुज़ारिश हैं कि पहले अपने
मंत्री, नेता और विधायक से
कुछ साल का पट्टा
करवा लें या बाँध कर रखें
जनता बहुत कन्फ्यूज हैं ।
🙄

-


5 JAN 2022 AT 16:33

शिक्षा तंत्र के सब जहाज बड़े इत्मीनान से डुबाये जा रहे हैं,
स्कूलों को बंद करके, लोग रैलियों और मेलों में बुलाये जा रहे हैं,
तू लेता रह मुफ्त की बिजली, राशन और बस का सफ़र ऐ आम आदमी...
तेरे बच्चे जिस्म से नहीं, जहन से अपाहिज बनाये जा रहे हैं।

-


2 JAN 2022 AT 18:42

ओमीक्रोन और कोरोना दोनों राजनितिक वायरस निकले, ना नेताओं की यात्रा पर हमला करते हैं, ना रैली में और ही ना उनकी मीटिंग में।
रात के 11 बजे निकलता है, गरीबों का शिकार करता है और पेनकार्ड वालों को भुगतना पड़ता हैं।
🤣 🤣 🤣

-


29 DEC 2021 AT 19:24

वायरस लाते है "पासपोर्ट वाले"
भुगतते है "पेनकार्ड वाले" और
मज़े लेते है "राशनकार्ड वाले"

🤣 🤣 🤣

-


26 DEC 2021 AT 11:00

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारों,

एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।।

🍁शुभप्रभात🍁

-


25 DEC 2021 AT 10:45

हार नहीं मानूंगा,
रार नई ठानूंगा,
काल के कपाल पे
लिखता मिटाता हूं,
गीत नया गाता हूं।।

-


24 DEC 2021 AT 18:45

वोट डालने की उम्र 18 साल
और शादी की उम्र 21 साल यानि,
18 साल की उम्र में देश संभाल सकते हैं
लेकिन पत्नी नहीं।
🤣 🤣 🤣

-


Fetching हरजीत सिंह Quotes