Hritik anihrx   (anihrx)
2.6k Followers · 372 Following

read more
Joined 29 March 2019


read more
Joined 29 March 2019
18 MAY AT 21:33

"सबसे खास "

जो लोग कहते है तुम उसके सबसे खास हो,
यक़ीन मानों तुम्हारे मरने पर सबसे पहले गंगा स्नान वही जाएगा....
जीते जी जो तुम्हारे कंधों में हाथ डाले चल रहे,
तुम्हारे मरने पर जब तुम्हें वो छुएगा...!
यकीन मानों मेरे दोस्त....
वो खुद का शुद्धीकरण के लिए गंगा स्नान को जाएगा...
भरोसा मत करना इस ज़माने पर.....
कोई तुम्हारा नहीं होगा तुम्हारें जाने पर....

-


18 MAY AT 21:11

फिर क्या ही फर्क़ पड़ता सामने क्या है....!

-


17 MAY AT 22:54

दिल के करीब से।
क्योंकि पता है,यहीं पर दर्द है सबसे ज्यादा।
दूर जाना चाहते हैं,प्यार की आँखों से।
क्योंकि डर है,यहीं पर आंसू हैं सबसे ज्यादा।
दूर जाना चाहते हैं ,दिल की गहराई से।
क्योंकि पता है,यहीं पर बसी है यादें सबसे ज्यादा।

-


17 MAY AT 4:22

हम जिसकी इज्जत करते हैं,
वो हमे मजबूर समझते हैं....!
हम जिससे बहुत प्यार करते हैं,
वो हमें बेवकूफ़ समझते हैं....!!

-


16 MAY AT 22:27

मैं हार नहीं मान सकता,
मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है..!
मैं ही जीत हूँ,
मैं स्वयं ही आख़िरी विकल्प हूँ...!!

-


14 MAY AT 13:48

इंसान जिसे खोने से डरता,
सबसे पहले उसे ही खोता है।

-


14 MAY AT 3:41

कोई कितना भी कामजोर क्यों ना हो अगर मन लगा
कर पढ़ाई करे तो कुछ भी असम्भव नहीं है..!!

-


14 MAY AT 0:39

"अलविदा कहना आसान होता,
अगर यादें भी साथ छोड़ देतीं।"
(✍️अज्ञात)

-


27 FEB AT 21:41

मैं अंजान रास्ते पर चला,
सबने कहा बर्बादी है उधर..!
मैं बेख़ौफ़ होकर चला,
सबको लगा मैं बर्बाद हो गया..।

ये सुन के मैं कही खो गया,
मैं चलता गया चलता गया...।
जिसे बर्बादी का रास्ता बताते है,
मैं उस रास्ते से मंजिल को पा गया।

सबका चेहरा उतर सा गया,
जो हंस रहे थे मेरे रास्ते पर ।
मैं अंजान रास्ते पर चला,
मैं जीत गया मैं जीत गया...!

-


27 FEB AT 19:39

एक बार मेरे आँखो में आँख डाल कर तो देख,
जाहिर सी बात है तुझे इश्क़ हो जाएगा...

-


Fetching Hritik anihrx Quotes