लोग ठेहरे है मेरे लिए कतार में,
और मैं मद्यहोश न जाने क्यों तेरे प्यार में...
बस खुद से पूछता बस एक ही सवाल मैं,
क्या हो जाता मुझे जब रहता हूँ तेरे साथ मैं...-
With Adrak wali Chai☕
Thoda Philosophy aur Thoda Psychology💚
With Andar ke ... read more
मेरे लफ़्ज़ों से ना कर मेरे किरदार का फैसला,
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हक़ीक़त ढूँढते ढूंढते..-
मसला ये नहीं ऋतिक तू किसमें है,
तू ऋतिक है और तुझे ऋतिक हो जाना है.!!-
ना ज़िक्र कर ना फ़िक्र कर,
अपनी जज़्बातों का तू बस कदर कर..
जो तेरा है वो तुझे मिल ही जायेगा,
अपनी बारी का तू बस सब्र कर...-
तरबियत ऐसी की चप्पल भी सीधा किये,
और ज़िद ऐसी के उठा के ताज भी नहीं पहना..-
तू बोल तो सारी हदें पार कर,
तेरे इश्क़ में फना हो जाऊँ मैं...
समन्दर में ले जा के फ़रेब मत करना,
तू कहे तो किनारे पर डूब जाऊँ मैं...-
बहोत वक़्त लगता है,
इस दिल को दिल बनाने में...
और टूटकर बिखर न जाओ तो कहना,
सफ़र ये खुदसे खुदको मिलाने में...-
अपनी बर्बादी पर एक किताब लिखूँगा,
वजह तुम्हारी मुस्कान लिखूँगा...
और कोई पूछेगा क्या मिला इश्क़ करके,
खुद से मैंने खुदको मिलाया ये जवाब लिखूँगा...-
चाँदी सोना एक तरफ,
तेरा होना एक तरफ...
एक तरफ तेरी आँखें,
जादू टोना एक तरफ...-
तू कौन मैं कौन,
बुलंद ये नारा करते हैं...
तेरी दोस्ती और मेरे इश्क़ का,
चलो आज बटवारा करते हैं...-