आजकल हाल कुछ ऐसा है हमारा
दिल याद करता है बहुत तुम्हें
पर
किसी से कह नहीं पाते-
Hridesh kumar
(Madhav)
29 Followers · 4 Following
Joined 31 May 2020
24 JUN 2020 AT 21:57
18 JUN 2020 AT 1:44
मंज़िल
उड़ता पंक्षी हूं मैं
ऊंचा कहीं दूर आसमां में,
ना रुकना है
ना थकना है,
तुझे पा ही लूंगा
बहुत जल्द...
तू मेरी मंजिल।।
-
18 JUN 2020 AT 1:16
हमसफ़र
तू दिल
मैं धड़कन,
तू सांसे
मैं ऑक्सिजन,
तू रास्ता
मैं मंज़िल,
तू मेरा
मैं तेरा.....-
18 JUN 2020 AT 1:00
दो रात का जागा हूं
दो दिन के सफर का थका सा
फिर भी नीद नहीं आई,
अब इतना सबूत काफ़ी है
तेरे साथ ना होने का
या कुछ और कहना बाकी है।
-
9 JUN 2020 AT 20:11
कभी समझ में आता है
कभी भावों में आता है
जहां भी देखूं वहीं दिखता है
ऐसा मेरा "कृष्णा" है।-