माना मैं अपनी अनजान मंज़िल की तलाश में निकल चुका हूँ माँ,
पर तू ये मत समझना, मैं तुझे भूल चुका हूँ माँ !!
जानता हूँ मैंने आज के दिन भी तुझे एक कॉल तक नहीं किया,
पर जब मैं तेरी आवाज़ सुनूंगा तो खुद से नज़रें नहीं मिला पाऊंगा माँ,
जब तू बड़े प्यार से पूछेगी, कैसा है बेटा? तो मैं तुझसे झूठ नहीं बोल पाऊंगा माँ !!
रातों को सहम-सहम कर उठ जाता हूँ !
तब तेरे आँचल के सुकूँ को मिस करता हूँ !!
माँ तू तो सब जानती है ना, रातों को मेरे ज़हन में उठते सवाल मुझे सोने नहीं देते हैं,
दिल के अश्क़ मेरे आँखों से बहते हैं, हर अश्क़ मुझसे एक ही सवाल करते हैं !!
मैं बहोत जल्द तेरे पास लौटूँगा माँ,
बस एक बार उसको ढूंढ लूँ माँ !!
बेशक़ मैं तुझसे दूर हूँ माँ, पर मैं तुझसे कहाँ जुदा हूँ, मैं तेरा ही अक्स हूँ माँ,
पर मेरा जो अक्स है, मेरे रूह का जो हिस्सा है,
वो मुझसे जुदा है, वो मुझसे खफा है,
मुझे उसे ढूंढ़ना है माँ, मुझे उसे मनाना है माँ !!
चाहे जितना भी वक़्त लगे, परेशानियां आए, मैं हार नहीं मानूँगा माँ,
मैं बहोत जल्द वापस आऊँगा माँ, मैं वापस आऊंगा माँ !!
-
Be carefree but not careless,
Be heartless but not merciless
Lif... read more
कल शाम जब होंठों से जाम लगाया,
बा-खुदा बिल्कुल नशा नहीं छाया !!
तेरे नाम के नशा के आगे और नशा कुछ भी नहीं,
हर जाम की शाम होती है, फ़िर सुबह होती है नई,
पर तेरे नाम के नशा के बाद, फ़िर कोई सवेरा नहीं आया !!
मुझे तो कुछ याद नहीं, पर शायद, तू मुझे भूल चुकी है,
सुना है अब मौत मेरी तलाश में निकल चुकी है !!
तू कोई ख्वाब है या हक़ीक़त है, पर तेरी भूलने की अदा क़ातिल है,
मेरी डूबती साँसों की तू ही साहिल है,
पर देखो ना, मुझे वो यादें याद करना नहीं आया !!
अब देखना ये है, तू मुझे पहले याद आती है,
या मेरी मौत मुझ तक पहले आती है !!
माना तुझे याद करना बहोत मुश्किल है, पर नामुमकिन नहीं,
बेशक़ दर्द बेशुमार है, but my Honey, अभी मौत मेरी मंज़िल नहीं !!
क्या करूँ, लिखते-लिखते भटक जाता हूँ,
अब देखो ना, मुझे poetry को rhyme करना नहीं आया !!
-
जाने ये कैसी तबाही है,
जाने ये कैसी घड़ी आई है,
क़यामत की तस्वीर दिखने लगी है,
पानी तो पानी, अब हवा भी बिकने लगी है !!
-
Dear hard times,
You can be tough and tart,
but You can't sadden my heart.
You can be there up to far & miles,
but You can't fade away my smiles
My patience won't be shaky,
I've tendency to be happy.
You can be dickhead, witty, and mule,
but darling! you can't be there forever to rule.
You cannot rout my hopes, my courage,
I can combat all sorts of hazards
without being in rage.
-
जाने क्या बात है, नींद नहीं आ रही है, एक अजीब
बेचैनी सी है, क्या वो भी मेरी तरह जाग रही होगी !
जाने किस हाल में है वो? ठीक तो है वो? क्या वो भी
मेरी तरह अपने दिल से यही सवाल कर रही होगी !!-
She was not my whole world,
but I'm left empty body without its soul.-
ना शर्म है, ना लाज है उसे खुद की हस्ती से,
ना कोई डर है उसे बेवकूफों की बस्ती से !!
सृष्टि है वो, जगत जननी है वो,
खुद में तृप्ति है वो, अवनि है वो !!
पवित्रता की मूरत है वो,
शक्ति की सूरत है वो !!
माहवारी से कैसी लज्जा?
जो कारण है उसके माँ होने का,
गर्व है उसको नारी होने का !!
-