Honey Bunnyy   (Gustaakh writer✍)
418 Followers · 61 Following

read more
Joined 11 July 2020


read more
Joined 11 July 2020
11 JUL AT 10:10

मोहब्बत का अज़ाब यूँ नाज़िर हुआ हम पर !
काफ़िर बन गए, मुज़रिम बन गए
माँ की दुआओं का भी कहाँ असर हुआ हम पर !!

-


6 JUL AT 0:41

I don't have you,
But you always matter to me.

-


27 JUN AT 23:15

इन मुर्दों के शहर में, इंसानियत दिखाकर तू क्यों शर्मिंदा है,
अरे ! मुस्कुरा, खुशियाँ मना, तू अभी ज़िन्दा है !!

-


22 JUN AT 14:16

"I'll take you in the realm of love's paradise,
Where pain dissolves into pleasure's surprise,
We'll embark on a journey to unravel treasure,
Where to judge each other, we'll have no tendency, no meazure,
No physical touch, just pure whispers of the heart,
Mesmerising moment of togetherness, a love that will never part
Beyond the confines of physical desire,
Our love will flourish, a flame that burns like a sweet fire,
With every breath, our love will ascend,
In harmony, our souls will comprehend,
A bond profound, beyond all disguise,
Where love's essence shines, and never dies
By embracing our soul's  chastity,
Beyond the pathetic nature of the body's virginity
A bond of everlasting trust, above compare,
Cherishing every moment we spare
In paradise, our love will glow,
A flame of pure affection, as it grows,
With each heartbeat, our love will show,
A love that's real, and forever will flow."

_Gustaakh Writer




-


21 JUN AT 21:55

जब इश्क़ का नशा चढ़ता है,
तो 'महबूब' ख़ुमार बनकर नसों में दौड़ता है !!

-


19 JUN AT 12:48

फ़ख़त उसका ज़िक्र ही मुझे सुकूँ देता है,
रगों में फिर से जीने का जुनूँ देता है !
वो मेरे साथ नहीं, इसकी हमे कोई शिकायत नहीं,
वो मेरी नहीं, इसका हमे कोई मलाल नहीं,
पर इसका मतलब ये नहीं कि, हमे उससे प्यार नहीं !
लवों पर मेरे जब भी उसका नाम आता है,
उसके लिए मेरी इबादत असर को जाता है
खुशी के आँसू आँखों मे आते हैं
और हर आँसू यही दुआ देते हैं !
वो जहाँ भी हो, अपने प्यार के रंगों में हो,
हर पल खुश हो, हर खुशी उसके कदमों में हो !
ज़िन्दगी से उसके प्यार कभी न कम हो
हर लम्हा वो अपने अज़ीज़ों के संग हो !
उसकी हर कोशिश, क़ामयाबी लाए,
उसकी हर दुआ, मुकम्मल हो जाए
गर उसकी ज़िन्दगी में कोई ग़म हो,
साथ उसके हर वक़्त मेरा रब हो !
उसके लवों से हंसी कभी न जुदा हो,
चाहे उसकी क़ीमत मेरी जान या मेरा खुदा हो !

-


18 JUN AT 16:00

आईना भी ज़माने की तरह
फ़ख़त ताकता है,
सीरत नहीं देखता है !

-


18 JUN AT 12:20

अज़ीब होती हैं कुछ मोहब्बतें
जो मुसलसल रहती हैं,
पर मुकम्मल नहीं होतीं !

-


18 JUN AT 7:33

क्या लिखूँ
कोई बात लिखूँ
या ज़ज़्बात लिखूँ
क्या ही करूँ बयाँ
पहले जैसा कुछ नहीं अब
बहोत कुछ बदल गया है यहाँ !

-


18 JUN AT 7:25

पहला प्यार तो बस एक एहसास होता है,
पर आखरी प्यार तो जीने की वज़ह बन जाता है

-


Fetching Honey Bunnyy Quotes