The Power of "PATIENCE"
By which we walk on the path of "LIFE".-
भुलाने के लिए भी याद करना पड़ता है।
और अगर
याद आ जाए पूरी तरह,
फिर भूलने का दिल नहीं करता।-
पास आने की चाहत में लोग करीब आया करते हैं,
नए सफर में एक दूसरे को वक्त दिया करते हैं,
क्या हुआ वक्त गुजर गया तेरे साथ लंबा,
आओ आज फिर करीब आते हैं।-
मुस्कुराते हुए चेहरे अक्सर खूबसूरत लगा करते हैं,
कभी दर्द पूछा है उनका?-
झुकी हुई नजर का यह मतलब नहीं कि शर्मिंदा है हम,
इज्जत करते हैं आपकी।-
It doesn't mean that,
expressing your feelings & Love to your partner decreases your value,
The sharing and carrying increases the love & Attraction 🤗
It never decreases or Ends❣️
But sometimes situations buildup to Stay apart never ends the love❤️-
हुए बेघर धड़कन की तलाश में,
तलाशते हुए निकले कहीं दूर,
मिले कई राही थे जो मजबूर,
मजबूरी भी ऐसी तनहाई की गालिब,
जिनके खुद दिल धड़कते थे कहीं दूर।
-
लड़कों की ही क्यों होती है जिम्मेदारियां,
औरत को खुश करने में।
कई रिश्ते टूट गए इस असमंजस में।
जीवन निकल जाता है इनका खुशियां देने में।-
वह बहुत सोचते हैं,
जिम्मेदारियों का बोझ भी रखते हैं,
दबाव बना रहता है पूरी जिंदगी इनके ऊपर,
हां वह लड़के हैं।
वह भी रोते हैं।-