किसी से अत्यधिक प्रेम करना भी
एक बड़े विनाश को जन्म देती है
महादेव हर🙏🚩🚩
-
दर्द देते-देते जब वो थक जाए,
तो उनसे पुछना मेरा कसूर क्या था🖤
किसी से अत्यधिक प्रेम करना भी
एक बड़े विनाश को जन्म देती है
महादेव हर🙏🚩🚩
-
क्या लिखूं उसके लिए 😊
वो रातों का सुकून भी है 😊❤️
और सुबह की पहली ख्वाइश भी।।-
तन्हा रातों में उनकी याद में
खोना जारी रहा,,,
हम रोए भी ना,
और आंखो से
आंसू निकलना जारी रहा।।😌😌-
नाक इत्तू सा🥰 और नखरे इत्ता सा😒
खुद इत्तु सा🥰 और गुस्सा इत्ता सा😡😡
A♥️D-
Hello, 💪HITMAN💪
U r my favorite person ♥️
I will Never Leave U♥️🥰🥰🤫🤫-
वो दर्द देना जानती है शाहब♥️♥️
और हम दर्द में भी मुस्कुराना जानते है 🥰-