Ummeed to hai
-
Dalgona Coffee तो बहाना है,
असली मकसद Chai को जलाना है ,
ये जो फोटो डाल रहे है ना,
ये सब दिखावा है,
अंदर ही अंदर सबको पता है,
Chai सा सुख कहा मिल पाना है ।।
-
पेड़ पास फल खाने गए,
ख़तम हो गए फल, पेड़ काट दिए गए,
और प्यार तो बस फायदा उठाने को करते है लोग,
काम ख़तम और हम दिल से निकाल दिए गए ।-
नींद में भी में उसी का नाम लेता हूं,
वो मुजेमे कितना बस्ता है, ये में भी नहीं जानता हूं
मुस्कुराती है वो, बेवजह खुश में भी हो जाता हूं,
आंखे नम हो उसकी, उदास शायद में भी हो जाता है,
में उसे बोहत अच्छे से पहचानता हूं,
बेइंतहा प्यार करता हूं उससे लेकिन वो मुझे छोड़ जाएगा ये जानता हूं
क्यूंकि में उसे उससे भी ज़्यादा जानता हूं।-
Jiske hone se mein khud ko Mukammal manti hu,
Mere Rab ke baad mein bas apne Maa-Baap ko janti hu.
- Tabbu Theba-
Meri Zindagi k ab tak k tazurbe ne ek baat sikhai hai muje.
Har koi Mujrim hai,
Lekin sazaa usko nahi milti jo jurm Kare,
Kasoorvar vo jiske taalukaat judge k saath nahi hai.-