!! कहते हे होठो की १ चुपी
१०० जूठ चुप करवा सकती है
मानने में न आये तो यकीनन
आज़माकर देखलो साहब !!-
I love No I hate - No i m confused
But it helps me to write
read more
!! वो परिंदा भी शोख से उड़ गया,
जिसे बड़े नाज़ो से मेने पाला था
पर उसे मेरे प्यार से ज्यादा
अपनी आज़ादी प्यारी थी !!-
!! मेरा नसीब भी तुम्हारा
गुलाम सा हो गया है ,
अल्फ़ाज़ में लिखता हूं लोग
वाहवाही तुम्हारी करते हे !!-
!! मिट्टी की दीवारें ही
मज़बूत होती थीं साहब..
जब से सीमेंट के घर
बनने लगे घर टूटने लगे हैं !!-
!! माँ ने हाथ पकड़ कर बड़े
प्यार से चलना सिखाया था ,
जबसे माँ ने हाथ छोड़ा केले के
छिलकों के साथ मुलाकात हो गयी !!-
!!बदल दिये हैं हमने अब
नाराज होने के तरीके जनाब
रूठने की बजाय बस,
हल्के से मुस्कुरा देते है!!-
!! साहब जी आज कल मीठा
खाने से बड़ी बीमारिया हो रही है,
इसलिए शायद लोग ज़ुबा पे
कड़वा ज़हर रखकर चलते हे !!-
!! उसकी तरह उसका
जूठ भी बहुत प्यारा था
इसलिए शायद वो मुझे
बार-बार सुनाया करती थी !!-
!! हर बार में पूछा करता उससे
किया क्या है तूने मेरे लिए ?
पगली ने अपने बेशकीमती आंशुओ
की नदी बहा दी मेरे दूर जाने के ख्याल से !!
-