“What do you think is the biggest waste of time?"
"Comparing yourself to others," said the mole.”
-
शाम का वक़्त हो और तुम पास ना हो...
मेरा वक़्त इतना भी ख़राब ना हो...-
कुछ अजीब सा चल रहा है.
ये वक्त का सफर,
यहां चेहरे पर हंसी,
और अंदर ही दुखी है इंसान।-
जिंदगी का सत्य
लाखों चीजें करो, किसी को परवाह नहीं होगी
एक भी गलती करो और हर कोई तुम्हें जज करेगा-
Zindagi Har Pal Kuchh Khaas
Nahi Hoti,
Phoolo Ki Khushboo Hamesha Paas
Nahi Hoti,
Humara milna and dost Banna
Ek takdeer mai tha
Varna ye dosti ittefaq mai nahi hoti.
- Hitesh jain-
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है !!-
लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!
-
पूरी दुनिया जीतकर भी यदि
माता-पिता का दिल नहीं जीता,
तो वह जित भी हार के समान है !!
-
जिन्दगी तो सभी के लिए वही है,
फर्क सिर्फ इतना है की,
कोई दिल से जी रहा है और
कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!
-
आज हर कोई चाहता है की
लोग उसकी भावनाओ को समझे,
पर यह कोशिश कोई नहीं करता की
वो खुद दूसरों की भावनाओ को समझे !!
-