निवाला हलक से उतर ही न पाया,न देखा कभी जो मंजर है छाया ।
सपनो का सफर,अपनो से मिलन की थी आस,
न बचा कोई आम,ना ही कोई खास ।
पति से मिलन तो कोई पत्नी लेने जा रहा था,
लंदन भ्रमण पर तो कोई सपरिवार बसेरा बना रहा था ।
अधूरे रहे सपने, सांसों की गणना हुई पूरी,
हॉस्टल में आराम तो खा रहा था दाल पुरी ।
ना जाना कभी ऐसा मंजर भी छाएगा,
हलक में निवाला अटका रह जाएगा ।
विधि के विधान के कैसी स्टोरी,
यू ही प्राण हरने की क्या थी मजबूरी ?
निवाला हलक से उतर ही न पाया,
उड़ता विमान जमीं पर यू आया ।
🙏🏻ह्रदय विदारक विमान दुर्घटना के सभी मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि🙏🏻सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
✍️HiT-
एक है कलम ओर एक है किताब ।
मुसाफिर ,
इतना बोझ लादे कहाँ जा रहा है ?
अंतिम सफर में खाली हाथ ही जाना है ।
✍️ Hit-
बैसाखियों के सहारे चलने वाले
दौड़ा नही करते,
जिनके इरादे नेक हो,
वो मुश्किलों में रोया नही करते ।
✍️ Hit-
कभी कभी कलम भी मर्ज का काम करती है,
हाल ए दिल भी कुछ इस कदर बयां करती है,
तवज्जो कोई दे या न दे,
ये हर कदम पर साथ चलती है ,
कभी कभी कलम भी मर्ज का काम करती है ।
✍️ Hit
-
जो दृढ़ राखे धर्म को,तेहि राखे करतार ।
मंदिर ही ना तोड़ा,हमारी आस्था पर चोट पहुचाई है,
जो भी इसमें लिप्त रहेगा,उसकी शामत आयी है ।
सबसे शिक्षित,सभ्य व अहिंसक समाज के अस्तित्त्व को चुनोति देती प्रशासन की असंवैधानिक कार्यवाही व अन्याय के विरोध में हम आज महाविशाल अहिंसक विरोध रैली में शामिल होने जा रहे है ।
अन्याय व अत्याचार का समय रहते विरोध नही किया तो आगे बहुत ही विकट परिस्थितियों का सामना करना होगा ।
सिर्फ नाम से जैन लगाने से जैन नही होते,
इसे चरितार्थ करने के लिए संकट के समय साथ देना होगा ।
✍️Hit
( Hitesh Hathaya )-
हमारे जिनालयों पर उपसर्ग हुआ
ओर अगर आप मौन है,
अपनी अंतरात्मा से पूछे,
आप कौन है ?
-
Save shikhar ji आंदोलन में आप हिस्सा नही थे,
क्यो की आपने कहा मेरे पास काम है ।
विले पार्ले मंदिर जब ध्वस्त कर रहे थे आप नही पहुँच पाए,
क्यो की आपके पास काम है ।
कल की विरोध रैली में आप नही पहुँचोगे,
क्यो की आपके पास काम है ।
तो एक बात तो तय है
आप किसी काम के नही ।
✍️ Hit-
वो देर तक सोना, ना काम का प्रेसर,
माँ के हाथ का बना खाना, माँ संग हाथ बटाना ,
सच्चा लगता है ,
साल भर में कुछ दिनों के लिए मायका जाना अच्छा लगता है ।
पसंद का खाना माँ द्वारा बनाना,हर पसंद का ख्याल रखती है माँ,
माँ का प्यार सच्चा लगता है,
कुछ दिनों के लिए मायका जाना अच्छा लगता है ।
वो भाई का जल्दी घर आना,मामा क्या लाए,
बच्चो का मामा के इर्दगिर्द मंडराना,
अपनी पसंद का पाकर खुशी से उछल जाना,
बच्चो का मामा से लिपट जाना बड़ा अच्छा लगता है,
साल भर में कुछ दिनों के लिए मायके जाना अच्छा लगता है ।
वो पति से कुछ दिनों के दूरी,
अहमियत बढ़ाने के लिए है भी जरूरी,
दूर रह कर भी परवाह व याद आना,
खाना खाया व बाबु सोना बार बार दोहराना,
Miss u के मैसेज का नोटिफिकेशन आना,
कुछ दिनों के लिए पति से दूर जाना,
माँ के प्यार को पाना,
माँ पिता का प्यार सारे जग से सच्चा लगता है ,
साल भर में कुछ दिनों के लिए
मायके जाना अच्छा लगता है ।-
वर्तमान शासन नायक अनंत उपकारी १००८ श्री महावीर स्वामी के 2624 वे जन्मकल्याणक महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
-
कोई आपके कितना भी करीब हो,
क्षण भर के लिए भी उसका दुख आप नही ले सकते हो, ना ही
क्षण भर के लिए उसका जीवन
बदल सकते हो ।
यही परम सत्य है ।
✍️Hit-