एक दिल था मेरे पास तेरे नाम कर दिया
एक जान थी मेरे पास उसे भी तेरे नाम कर दिया
जो मेरा था वो सब तेरा हुआ
कैसे कब क्या हुआ कुछ नहीं पता
इस बात की खुशी हैं
आज भी तू मेरी और मैं तेरा हुआ.......-
दिल के जज्बातों को अल्फाजों में उतारने को इश्क़ कह... read more
फूल खिल रहे है क्यूंकि बाग मेरा हैं
जिद इसलिए है क्यूंकि दिल मेरा हैं
दिमाग हैं पर उसमे ख्याल तेरा हैं
अब खवाहिशो पर जोर मेरा हैं....-
मैंने उसे रोते हुए हँसना सिखा दिया
रुकी हुयी थी वो मैंने उसे चलना सीखा दिया
उसकी यादों को दिल में सजा महल बना दिया
शायद मेरी वफ़ाओ ने ही उसे बेवफ़ा बना दिया....-
हर सुबह के बाद शाम होती हैं
कभी तुम तो कभी तुम्हारी यादें साथ होती हैं
जब तुम साथ होती हों
उस शाम मे धरा और गगन की मुलाक़ात होती हैं
बहुत खुशनुमा हमारी वो शाम होती हैं......-
प्यार बार बार नहीं होता
हर यार वफादार नहीं होता
हर किसी पर ऐतबार नहीं होता
किस्मत होनी चाहिये मोहब्बत में
यूँ ही कोई किसी की मोहब्बत का
हक़दार नहीं होता.....-
मुझे फुर्सत कहा की मैं मौसम सुहाना देखु
तुम्हारी जुल्फों के साये से निकलु
तो सितारों का टिमटिमाना देखु
तुम्हारी यादों से निकलु तो ज़माना देखु
तुम्हारे सिवा कौन हैं इन आँखों का सुकून
तुम घर से निकलो तो तुम्हारा चेहरा देखु......-
यूँ तो हमे भुलाने वाले बहुत थे
पर तुम जितना कोई याद नहीं आया
तुम ही तो थी मेरे साया
तुम्हारे जितना इस दिल को कोई नही भाया ....-
आज मुदत्तो बाद बैठी हैं महफ़िल हमारे आशियाने मे
गया नही मैं कभी मयखाने में
आज बोल रही थी वो मिलने के लिए
ना हो सकी आज मुलाक़ात मुक़म्मल
फिर कभी मिल लेंगे किसी बहाने से.....-
चिड़िया ने बनाया एक घरौंदा
हवा के झोंके ने फोड़ दिया
जिसे बसा कर रखा था इस दिल में
कम्बख्त उसी ने दिल को तोड़ दिया....-
चल एक बाजार लगा मोहब्बत का
और बेच मेरे प्यार को
मिले कोई ऐसा शख्स जो किमत सही लगा दे
तो बेहिचक बेच देना अपने यार को.....-